सीरियल किलर को भोपाल लेकर पहुंची पुलिस: हवालात में दो पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, अफसरों के निर्देश- रात में झपकी भी नहीं लें

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Two Policemen Will Be Stationed In The Lock up, The Instructions Of The Officers Do Not Even Take A Nap At Night

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खजूरी सड़क थाना पुलिस चौकीदारों की सिलसिलेवार हत्या करने वाले सीरियल किलर शिव गोंड उर्फ हल्कू (19) को प्रोडक्शन वारंट पर सागर जेल से गुरुवार को भोपाल लेकर पहुंची। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर थाने लेकर आई। पुलिस उसे भारी सुरक्षा के बीच सागर से भोपाल लेकर आई। पुलिस की चार गाड़ियां उसके साथ थीं। खजूरी सड़क थाना प्रभारी संध्या मिश्रा ने बताया कि हवालात में उसे अकेला रखा गया है।

दो पुलिसकर्मियों को उसकी निगरानी में लगाया गया है। हर समय दो गार्ड हवालात के गेट के सामने उसकी निगरानी करेंगे। थाना प्रभारी ने उसकी निगरानी में लगे पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि ड्यूटी के दौरान कोई में झपकी नहीं लें। इसकी बड़ी वजह यह कि सीरियल किलर का चौकीदारों के बाद अगला टारगेट पुलिस ही थी। इसके साथ ही वह सोने वाले पर हमला करता है।

टीआई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है। उसने बताया कि वह पकड़ा नहीं जाता तो और हत्याएं करता। कोर्ट से थाने ले जाते समय पुलिसकर्मियों को भी उसने अपनी कहानी सुनाई। बताया कि गोवा में उसकी लाइफ ठीक थी। गल्ती हो गई..। हालांकि उसको अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसके चेहरे में सिकन तक नहीं है। पुलिस से उसने दोपहर में खाना मांगा। पुलिस ने उसे रोटी-सब्जी खिलाई। हालांकि, उसे दोना-पत्तल में खाना दिया गया।

वजह थी कहीं आरोपी बर्तन से खुद पर हमला नहीं ले, यानि कोई हथियार नहीं बना डाले। उसके खिलाफ फिलहाल चार हत्याओं समेत छह मामले दर्ज हैं। उसे गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर भोपाल लाया गया है। पुलिस उसे खजूरी इलाके के उस स्पॉट पर लेकर जाएगी जहां 2 सितंबर को उसने गार्ड सोनू वर्मा की हत्या कर दी थी। पुलिस घटना का रिक्रएशन कराएगी। इसके साथ ही उसके फिंगर प्रिंट कलेक्ट किए जाएंगे। शुक्रवार को उसे फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जेल में भी एकांत बैरक में अकेला रखा
सीरियल किलर की इतना दहशत है कि उसे सागर जेल में एकांत बैरक में अकेला ही रखा जाता था। 3 जुलाई को उसे जेल में दाखिल किया गया था। उसके जेल में दाखिल होने की जानकारी जैसे ही जेल में पहले से बंद कैदियों को लगी सब सहम गए। जेल प्रहरियों को कैदियों ने बताया कि उसे हमारे बैरक में नहीं रखा जाए। इसके बाद फैसला लिया गया कि उसे किसी एकांत बैरक में अकेला रखा जाए। वह अब तक जेल में एकांत बैरक में ही था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button