सागर पुलिस ने पकड़े गांजा तस्कर: जंगल में पुलिस वाहन छिपाकर झाड़ियों में घात लगाकर बैठे जवान, बाइक दिखते ही घेराबंदी की

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Hiding A Police Vehicle In The Forest, The Soldiers Sitting In Ambush In The Bushes, Laid Siege As Soon As They Saw The Bike, Caught Two Including Ganja

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
आरोपी चेतराम और कलू । - Dainik Bhaskar

आरोपी चेतराम और कलू ।

सागर की महाराजपुर थाना पुलिस ने अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से ताराहेदी की ओर से बाइक से महाराजपुर गांजा लाए जाने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही महाराजपुर थाना पुलिस कार्रवाई के लिए रवाना हुई। टीम ग्राम रमखिरिया गांव के पहले नदी कर्राघाट मोड़ पर पहुंची। जहां पुलिस वाहन को जंगल में पेड़ों के पीछे छिपा दिया और पुलिसकर्मी झाड़ियों में घात लगाकर बैठ गए। काफी समय इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताई गई बाइक क्रमांक एमपी 15 एमयू 3698 आती हुई दिखी। जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने जैसे ही बाइक नजदीक आई तो घेराबंदी कर पकड़ लिया।

पूछताछ की तो बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम कल्लू उर्फ कलू उर्फ देवेन्द्र पुत्र शिवप्रसाद गौड़ उम्र 19 साल निवासी सिंगपुर और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चेतराम पुत्र कोमल सींग गौड़ उम्र 37 साल निवासी बड्गुआं होना बताया। चेतराम लाल रंग का बैग लेकर बैठा था। जिसका बैग जब्त कर पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा मिलने पर पुलिस ने बाइक और गांजे को जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों से गांजा कहां से खरीदा और कहां लेकर जा रहे थे इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button