Chhattisgarh

हरसंभव फाऊंडेशन का शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – महिलाओं के लिये कार्य करने वाली तथा महिलाओं के द्वारा संचालित प्रदेश की सुप्रसिद्ध संस्था हरसंभव फाऊंडेशन के शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन कल 23 मार्च को दोपहर तीन बजे तुलसी मंगलम भवन , लवकुश फर्नीचर के बाजू चंगोराभाठा में किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधु अरोड़ा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कामर्स उद्योग महिला विंग होंगी।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० प्रीति उपाध्याय और कस्तूरी साहू एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में भद्रिका सिंह , गुरदीप कौर ,अनीता किशन सिद्धू के साथ अंकिता सेठ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। हरसंभव फाऊंडेशन के अध्यक्ष संस्थापिका पुष्पलता त्रिपाठी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि समारोह में ग्यारह महिलाओं का शपथग्रहण होगा और संस्था को विस्तार देने के लिये क्षेत्रीय शाखाओं का शुभारंभ भी किया जायेगा।

इसकी अगली कड़ी में संस्था द्वारा लगभग 51 महिलाओं को शाल , श्रीफल , स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा एकल नृत्य / युगल नृत्य /सामूहिक नृत्य एवं गीत संगीत का भी आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में राधा कृष्ण और गोपी के साथ मिलकर फूलों की होली खेलते हुये कार्यक्रम का समापन करेंगे।

Related Articles

Back to top button