वैशाली ठक्कर के मंगेतर ने क्या कहा: सबसे पहले दैनिक भास्कर में पढ़िए, वैशाली की मां से कहा, सदमे में हूं, सो नहीं पा रहा

[ad_1]
इंदौर33 मिनट पहले
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपी राहुल नवलानी ने दो परिवारों की लाइफ खराब कर दी। उसे कहीं चैन-सुकून नहीं मिलेगा। उसने दो दोस्तों के भी भरोसे को तोड़ा है। वैशाली की मां अनु यह बात बार-बार दोहरा रही है। अनु का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कहती हैं राहुल भले पुलिस की गिरफ्त में हो। लेकिन उसे सजा मिलने तक हम चुप नहीं बैठेगे।
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत के बाद 13 हजार दो सौ किलोमीटर दूर कैलिफोर्निया में बैठे मंगेतर मितेश गौर भी सदमे में है। पिछले शनिवार जब वैशाली ने ‘दूर जाने’ के मैसेज किये तो मितेश को समझ नहीं आया। मितेश को यकीन नहीं हुआ कि वह सच में वह इतनी दूर चली जाएगी।
सुसाइड के बाद से मितेश वैशाली की मां अनु और भाई नीरज से एक बार बात जरूर कर रहे हैं। मां अनु को बताया कि वह भी सों नहीं पा रहा। वर्क फ्रॉम होम के नाम से ऑफिस जाना बंद कर दिया है। अनु से पहली बार बात करके मितेश ने कहा कि मैंने अपनी शादी की तैयारियां पूरी कर ली थी। मेरी (मितेश की) दोनों बहनें और जीजा भी खुश थे। हम शादी को लेकर आगे की प्लानिंग में जुट गए थे।

वैशाली के साथ अभिनंदनसिंह। वैशाली की सगाई पहले अभिनंदन से हुई थी, जिसे राहुल ने तुड़वा दिया था।
इंदौर आउगा लेकिन प्लीज किसी को खबर मत करना
भाई नीरज ने बताया कि मितेश से वैशाली की ऑनलाइन चेंटिग के साथ बातें भी करते थे। लेकिन मितेश ने बताया वैशाली ने सुसाइड या तनाव के बारे में कभी जिक्र नहीं किया था। वैशाली के सुसाइड के बाद से मितेश भी सदमें में है। उन्होंने खुद की सोशल प्रोफाइल लॉक कर दी है। वे अभी दोस्तों और कंपनी के लोगों से भी बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि मितेश ने वैशाली के परिवार को दिलासा देते हुए कहा है कि वह दीपावली के बाद इंदौर आएगा। उसने यह शर्त भी रखी कि उसके इंदौर आने की सूचना किसी को न दी जाए।

वैशाली का मंगेतर मितेश गौर। वैशाली की मितेश से 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी।
जीवन साथी डॉट कॉम पर हुई थी वैशाली-मितेश की मुलाकात, राहुल के डर से किया छोटा फंक्शन
वैशाली के भाई नीरज ने पुलिस को बातचीत में बताया कि वैशाली और मितेश की मुलाकात जीवन साथी डॉट कॉम वेबसाइट पर हुई थी। वैशाली ने अपने निजी जीवन के कई किस्से मितेश से शेयर किए थे। दोनों की सहमति के बाद इंदौर में एक फंक्शन में रिश्ता तय करने के लिए सगाई करा दी थी। नीरज ने बताया कि राहुल पहले ही वैशाली का एक रिश्ता तुड़वा चुका था, इसलिए मितेश से एक छोटे और गोपनीय फंक्शन में सगाई कराई थी। इस बात का पता राहुल और उसके परिजनों को भी नहीं लगने दिया था।

आरोपी राहुल नवलानी। इसकी वजह से वैशाली की सुसाइड किया।
मोबाइल डाटा रिकवरी में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने राहुल नवलानी से शुक्रवार को भी पूछताछ की। तेजाजी नगर पुलिस राहुल नवलानी के सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल डाटा की जानकारी निकालने में जुटी है। इसके लिए पुलिस ने फेसबुक और व्हॉट्सएप की ऑपरेशनल कंपनियों को लेटर लिखा है। उधर, राहुल के कुछ रिश्तेदार भी उससे मिलने आए थे। राहुल को रात पर थाने के लॉकअप में ही रखा गया था। उसे सोने के लिये कंबल दिए गए थे। लेकिन देर रात तक राहुल बैठे रहा। सुबह भी वह जल्दी उठ गया था। अधिकारियों के मुताबिक राहुल से फरारी के दौरान रूकने वाली जगह को लेकर भी पूछताछ करेगी।

परिवार के साथ वैशाली। वह मितेश से शादी को लेकर खुश थी। दोनों 20 अक्टूबर को ही शादी करने वाले थे।
वैशाली ठक्कर सुसाइड केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
फंदे पर लटका मिला एक्ट्रेस वैशाली का शव

टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने खुदकुशी कर ली। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर की साईं बाग कॉलोनी में स्थित उनके घर पर फंदे पर लटका हुआ मिला। लेकिन परिवार ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आठ पेज का सुसाइड नोट मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यहां पढ़ें वैशाली का पूरा सुसाइड नोट
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मौत लव ट्रायंगल में हुई या वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हुईं…? लॉकडाउन के बाद वह करियर को लेकर क्या सोच रही थीं। वह मुंबई में न रहकर इंदौर में ही लंबे समय से क्यों थीं? इनमें से कुछ सवालों के जवाब एक्ट्रेस ने अपने सुसाइड नोट में दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


टीवी एक्ट्रेस वैशाली सुसाइड केस में आरोपी राहुल गिरफ्तार
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल पर वैशाली को प्रताड़ित करने का आरोप है। वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा का जिक्र कर उन्हें सजा दिलाने की बात लिखी थी। पुलिस ने राहुल को इंदौर से ही गिरफ्तार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर


Source link