नगर निगम में चोरों का आतंक: VIP नंबर की कार के चारों चके निकाल कर भागे थे चोर; अब लगेंगे CCTV कैमरे, मौजूद रहेंगे गार्ड

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Thieves Ran Away After Taking Out The Four Wheels Of The Car Of The VIP Number; Now CCTV Cameras Will Be Installed, Guards Will Be Present

जबलपुर20 मिनट पहले

नगर निगम में चोरों का आतंक जमकर मचा हुआ है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चोर नगर निगम में रखी सरकारी संपत्ति को चोरी करने में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 15 दिन पहले नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का वीडियो सामने आया था। जबकि चोरों ने अब निगम परिसर में खड़ी वीआईपी नंबर की कार एमपी सी 343434 के चारों चके चोरी करके ले गए। जिसके बाद नगर निगम हरकत में आ गया है।

नगर निगम में चोरी होने के बाद अधिकारियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने के बात की जा रही हैं। लेकिन कर्मचारियों का कहना है इसके पहले भी परिसर में कैमरे लगाए जा चुके हैं। लेकिन चोरों के द्वारा कैमरे को भी चोरी कर लिया जाता हैं।

सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी निगरानी

अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कार्रवाई के दौरान जो सामग्री जब्त की जाती है उसे अतिक्रमण शाखा परिसर में रखा जाता है। अभी कुछ दिनों में शिकायतें मिली है कि अतिक्रमण शाखा परिसर से जब्त सामग्रियों की चोरी हो रही है। इस पर अंकुश लगाने तथा उसकी निगरानी के लिए विभाग में सीसीटीवी कैमरे व 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की डयूटी लगाने का निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं ।

चोरी हुए सामान के लिए जिम्मेदार दल प्रभारी मुकेश पारस को भी अतिक्रमण दल प्रभारी के प्रभार से अलग किया गया हैं। अब यदि व्यक्ति अपनी जब्त सामग्री को 15 दिवस के अन्दर नहीं मुक्ति कराता है तो जब्त सामग्री राजसात कर दी जावेगी।

15 दिन पहले भी हुई थी चोरी

15 दिन पहले भी नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का मामला सामने आया था। जहां अतिक्रमण शाखा में कार्यरत ठेका श्रमिक अपने तीन साथियों के साथ दल प्रभारी मुकेश पारस के कमरे में रखा लोहा चोरी कर पिकअप वाहन में लाद कर ले गए थे। जिसके बाद नगर निगम में ठेका पर कार्यरत ठेका श्रमिक सहित चार अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराई गई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button