National

शहीदों की मूर्तियों पर कालिख लगाने वाला आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 3दिसंबर । चूरू जिले के बिदासर क्षेत्र के गांव लुहारा के सार्वजनिक चौक में स्थित शहीदों की मूर्तियों में तोड़फोड़ का प्रयास करने एवं कालिख लगाने के आरोप में पुलिस ने गांव के ही निवासी आरोपित भरत सिंह पुत्र जगमाल सिंह (50) को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि लुहारा गांव निवासी संजय बेनीवाल ने बिदासर थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उनके गांव के सार्वजनिक चौक में शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगी है। अज्ञात व्यक्तियों ने गांव के लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए उन चारों मूर्तियों को तोड़ने का प्रयास कर उस पर काले रंग का पदार्थ लगा दिया है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज व गुप्त रूप से आसूचना संकलन कर गांव लुहारा की रोहियों में करीब पांच किलोमीटर तक पीछा कर आरोपित भरत सिंह को दस्तयाब किया।

Related Articles

Back to top button