इंदौरी बिजनेसमैन के पास 400 मिनिएचर कारों का बेड़ा: 1885 की पहली मर्सिडीज भी कलेक्शन में, 1500 से साढ़े तीन लाख रुपए तक है कीमत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The First Mercedes Of 1885 Is Also In The Collection, The Price Ranges From 1500 To 3.5 Lakh Rupees

अभिषेक दुबेएक घंटा पहले

इंदौर के इस युवा उद्योगपति के पास विंटेज कारों के मिनिएचर मॉडल्स का नायाब कलेक्शन है। हम बात कर रहे हैं प्रदेश के सबसे बड़े दानवीर और कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल के बेटे तपन अग्रवाल की। तपन के कलेक्शन में कुल 400 मिनिएचर कारें हैं। आइए जानते हैं अग्रवाल के कलेक्शन की विंटेज कारों और उनकी कीमत के बारे में ...

मिनिएचर में रेग्युलर कार जैसे सारे फीचर्स
1885 में बनी दुनिया की पहली मर्सिडीज बेंज जिसे 1888 में पहली महिला बार्थ बेंज ने ड्राइव किया था। 1905 में बनाई गई रोल्स रॉयस, 1937 की विश्व प्रसिद्ध हॉर्च 853 और 1936 की मर्सिडीज बेंज 500K स्पेशल रोडस्टर सहित हर विंटेज और लग्जरी कार के ओरिजिनल मिनिएचर का कलेक्शन मौजूद है। तपन अग्रवाल ने ये मॉडल्स अमेरिका, पेरिस, दुबई और अन्य देशों से खरीदे हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें कार कंपनियों ने ओरिजिनल कारों की तरह ही बनाया है और इनमें वो सारे फीचर्स वर्क करते हैं जो कम्पनी बड़ी कारों में देती है।

हार्च-853 की कीमत 3.5 लाख रुपए

तपन अग्रवाल ने बताया कि मिनिएचर कार कलेक्ट करने के इस जुनून की शुरुआत तब हुई थी जब मैं 4 साल का था। कारों की दीवानगी यहीं से शुरू हुई और यह जुनून लगातार बढ़ता गया। मेरे इस कलेक्शन में पहली मर्सिडीज कार का मिनिएचर भी है, जो 1885 में लॉन्च की गई थी। इस मिनिएचर कि खास बात यह है कि इसे चलाने वाली पहली महिला बार्थ बेंज भी मॉडल के साथ मौजूद है। तपन ने बताया कि मेरे कलेक्शन में मौजूद सबसे सस्ती 15 सौ रुपए की फोर्ड मस्टेंग तो वहीं सबसे महंगी 3.5 लाख रुपए की हॉर्च 853 कार मौजूद है।

कलेक्शन की कीमत करोड़ों रूपए
तपन ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले 3 हजार रुपए की मर्सिडीज बेंज एस क्लास का मिनिएचर मॉडल खरीदा था। कारों के यह ओरिजनल मिनिएचर कार कंपनियों के द्वारा ही हाथ से तैयार किए जाते हैं। इन मिनिएचर में सभी फीचर्स बड़ी कारों की तरह ही वर्किंग होते हैं। तपन का कहना है कि इस कलेक्शन की एग्जेक्ट वैल्यू बता पाना मुश्किल है। वैसे यह कारें इतनी विंटेज है कि इनको ऑक्शन में रखें तो करोड़ों रुपए में बिकेंगी।

यह खबर भी पढ़ें…

इंदौरी बिजनेसमैन के पास 11 लग्जरी-स्पोर्ट्स कारों का कलेक्शन

इंदौर में सुपर स्पोर्ट्स और लग्जरी कारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में एक गैरेज ऐसा भी है, जिसमें गाड़ियों का नायाब कलेक्शन है। इस गैरेज में मप्र की सबसे महंगी 11 करोड़ 50 लाख रुपए की रॉल्स रॉयस घोस्ट एक्सटेंडेड से लेकर 11 लाख रुपए की फोर्ड फिएस्टा तक शामिल है। इनमें एक कार ब्रांड तो ऐसा है, जिसकी कार प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में भी शामिल है। इन सुपर लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन इंदौर के युवा उद्यमी तपन अग्रवाल के पास है। तपन के लग्जरी कारों के शौक की बानगी ये है कि इनके पास मौजूद 11 लग्जरी कारों में से 4 मध्यप्रदेश की सबसे महंगी और इकलौती कारें हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button