दीपावली मेले का आयोजन: बच्चों ने लगाए फूड एवं गेम स्टॉल, बिखरा संगीत का जादू

[ad_1]
दमोहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

डीपीएस स्कूल प्रागंण में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। बच्चों ने लगाए स्टॉल।
डीपीएस स्कूल प्रागंण में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षा संस्थान समूह की संचालिका डॉ. सुधा मलैया और चेयरपर्सन पूजा मलैया के निर्देशन में मेले का बच्चों और उनके साथ आए अभिभावकों खूब आनंद उठाया। उद्घाटन पवन जैन ने किया। स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों ने अपनी ओर से भोजन की सामग्री एकत्रित कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को दीपावली के उपहार बच्चों के द्वारा दिए गए।
मेले में बच्चों द्वारा फूड स्टाॅल लगाए गए। जिसमें परंपरागत भोजन और फास्ट फूड स्टाॅल पर मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के स्वाद का आनंद लिया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलों के स्टाॅल भी लगाए गए। मनोरंजक खेलों में भी आए हुए अभिभावकों और बच्चों ने अपना हाथ आजमाया। इन खेलों में रिंग में गिफ्ट फसाना, गेंद से कप गिराना, अंधे के हाथ धन लगना जैसे खेलों में विशेष रूचि ली। समापन में विद्यालय की प्राचार्या अंजलि शेंड्ये ने बताया कि दीवाली मेला आयोजन के बहाने बच्चों में दान करने की परंपरा डाली जाती है ताकि वे समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर त्यौहारों की खुशियां बांट सके।
Source link