Chhattisgarh

“ऑपरेशन तलाश” के जरिये गुम इंसानों को ढूंढने में मिलेगी मदद – आईजी दीपक झा

एक से तीस जून तक सभी जिलों में चलेगा विशेष अभियान

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सरगुजा – पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य में गुम इंसानों को ढूंढने के लिये एक विशेष अभियान “ऑपरेशन तलाश” चलाया जावेगा। जो राज्य भर में 01 जून 2025 से 30 जून 2025 तक चलेगा। पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशो के परिपालन में दीपक झा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा ने रेंज के सभी जिलों में गुमशुदा महिला , पुरुष , बच्चों की खोजबीन करने हेतु जिला इकाईयों में टीम का गठन करने का निर्देश देते हुये “ऑपरेशन तलाश” के जरिये गुमशुदा महिला , पुरुष एवं बच्चों को अधिक से अधिक दस्तयाब किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन “तलाश” को सफल बनाने के लिये हमें महिला व बाल विकास , श्रम विभाग , समाज कल्याण विभाग , पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठनों जैसे आश्रय स्थल , नारी निकेतन , सखी वन स्टॉफ सेंटर से भी समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक गुम इंसानों को ढूंढ़कर उन्हें सकुशल परिजनों को सौंपने में सफलता हासिल होगी। सरगुजा रेंज आईजी ने “ऑपरेशन तलाश” को सफल बनाने व अधिक से अधिक दस्तयाब के लिये कहा कि यदि किसी भी गुम महिला , पुरुष या बच्चें का इस राज्य से बाहर यानि दीगर राज्य में होने की सूचना मिलती है तो उनके पतातलाश करने हेतु रेंज स्तरीय टीम के जरिये सकुशल लाने का पुलिस द्वारा अथक प्रयास किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button