नक्सल पीड़ित परिवारों से मिलने मिठाई व पटाखे लेकर पहुंची थाना बोरतलाव पुलिस
0.परिवार वालों को दी गई दिपावली त्यौहार बधाई शुभकामनाएं -00
राजनांदगांव ,20अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा समय-समय पर नक्सल घटनाओं से पीडित परिवारों से हमेशा सुख-दुख की सुध लेते रहे हैं जो दीपावली त्यौहार के मद्देनजर नक्सल पीड़ित परिवार से मिलकर उनके खुशियों में शामिल होने का प्रयास पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर किया गया है।

इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 20.10.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव को निर्देशित कर थाना बोरतलाव क्षेत्र में निवासरत नक्सल पीडित परिवारों से मुलाकात किया गया एवं बच्चों के लिये श्रीफल, माँ लक्ष्मी की मूर्ति, मिठाईयां और पटाखे भेंट किये गये।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र में निवासरत नक्सल पीडित परिवारों का पुलिस हमेशा ध्यान रखकर समय-समय पर मुलाकात उनके सुख दुख में शाम्मिलत होने का प्रयास करती है। इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव एवं उनके टीम उप निरीक्षक पिल्लुराम मडावी, प्र०आर० सुन्दरूराम, आर० दिलीप भंडारी का सराहनीय योगदान रहा है।