Chhattisgarh

CG BREAKING : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, खड़ी ट्रेलर से टकराने से युवक की हालत गंभीर

रायगढ़,20 नवंबर । CG BREAKING : संस्कारधानी नगरी रायगढ़ अब हादसों का गढ़ के नाम से भी जाना जाने लगी है, क्योंकि सड़क हादसे L रायगढ़ ज़िले में आम हो चले हैं, खासकर शहर के उर्दना पुलिस लाइन रोड पर जहां बाइक सवार और चार पहिया वाहन के बीच हुए हादसे की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। ताज़ा मामला भी उर्दना रोड का है जहां आज रविवार की दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में युवक ज़िन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक दीनदयाल कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है, युवक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मारी, जिसके बाद वह सामने खड़ी ट्रेलर से जा टकराया, जिससे उसे गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। इस हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे उसके बचने की उम्मीद कम जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button