सुसाइड से पहले का वो धमकीभरा फोन, सुनिए…: पैसे देना नहीं तुमसे 16 लाख लेना है, अब तुम्हें थाने बुलवाउंगा, पैसा तो कब्र से भी निकाल लूंगा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Threatened In The Name Of Sanjay Yadav Of Sendhwa, None Of The Four Accused Is In Police Custody
इंदौर9 मिनट पहलेलेखक: कपिल राठौर
लेनदेन के मामले में फांसी के फंदे पर झूल चुकी इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने 12 पेज के सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम लिखे थे, उनमें से एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पैसे लेने के लिए करुणा ने आरोपी प्रमिला आत्रिवाल के पति हेमंत को कई बार फोन किए। हेमंत ने हमेशा करुणा से धमकीभरे लहजे में ही बात की। कहा मुझे देना नहीं पैसे लेना है। और मैं कब्र में से भी पैसे निकाल लूंगा। करुणा शर्मा के केस में अपडेट जानने के पहले उस ऑडियो के अंश पढ़िए जो करुणा के पति उत्तम शर्मा ने पुलिस को उपलब्ध कराए।
सुसाइड करने वाली करुणा शर्मा और हेमंत आत्रिवाल के बीच बातचीत के अंश
करुणा – मैं करुणा शर्मा
हेमंत – तुम्हारे हसबैंड बात कर रहे थे, तुम क्यों बात कर रही हो।
करुणा – अंकल पेमेंट का क्या करना है?
हेमंत – आपके हसबैंड का नंबर दो उनसे बात करता हूं मैं। उनसे कहना पहलवानी करना हो तो मुझसे बात करने का कहो।
हेमंत – सेंधवा में कहां है आपका ऑफिस।
करुणा – आप ये क्यों पूछ रहे हो?
करुणा – अंकल आपने मुझसे एक बात बोली थी, मुझे बताना मैं तो पैसा कब्र में से भी निकाल लूंगा। पैसा तो हमारा भी है न अंकल।
हेमंत – पर काम तो तुम्हीं ने गलत किए हैं।
करुणा – हमने कोई गलत काम नहीं किए। फंड आपकी बीवी ने चलाए।
हेमंत – तो मुझे फोन क्यों लगा रहे हो।
करुणा – आपके पास आपकी बीवी बैठी है।
हेमंत – आपके पति से कहना संजय भैया से बात करे। संजय यादव से। वो बात करेंगे। उनका नंबर एक-दो दिन में अरेंज हो जाएगा। फिर मुझसे बात करना। तब आपको पता चलेगा मैं कौन हूं। किस तरीके से मुझसे बात करते हो। आपके मिस्टर को भी ये मैसेज दे देना। फिर ये मत बोलना कि मुझसे बोला नहीं।
करुणा – पैसा खाकर आपकी वाइफ बैठी है।
हेमंत – आंटी कह रही हैं 16 लाख रुपए लेना है मुझसे। आपने जो देना है वो तो आप बात कर रही नहीं रहे हो।
करुणा- कौन से? आंटी से बात कराईये मेरी।
हेमंत – अभी बात करेंगे। पुलिस थाने जाएंगे। पुलिस बुलाएगी आपको वहीं बात करेंगे।
(ये ऑडियो दैनिक भास्कर को करुणा के पति उत्तम शर्मा ने उपलब्ध कराया है। उनका दावा है कि ये बातचीत मरने के पहले उनकी पत्नी करुणा और हेमंत आत्रिवाल के बीच की है। दैनिक भास्कर इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

पति उत्तम के साथ करुणा शर्मा। दोनों ने 2010 में लव मैरिज की थी। इसके बाद इंदौर में ही रहकर काम करने लगे। दोनों की 8 साल की बेटी है। सुसाइड नोट के मुताबिक करुणा को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। करुणा ने आंखें, किडनी और हार्ट डोनेट करने की भी इच्छा जताई।
अब जानिए केस का अपडेट स्टेटस
इंदौर में करूणा शर्मा सुसाइड मामले में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर प्रमिला आत्रिवाल के पति हेमंत आत्रिवाल को आरोपी नहीं बनाया। जबकि नोट में कई बार इस बात का जिक्र किया गया था। करुणा ने सुसाइड में लिखा था कि प्रमिला का पति हेमंत भी धमकी देने के साथ उसके पास गुंडे भेजता था। इस मामले में करूणा के पति उत्तम शर्मा ने पुलिस को रिकार्डिंग सौंपी है।

करुणा ने सुसाइड के पहले 12 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड के पहले यह नोट लिखते हुए भी व सीसीटीवी में कैद हुई थी। वह काफी परेशान और तनाव में दिख रही थी। पूरा सुसाइड नोट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस मामले में पुलिस ने 9 नवबंर को चार आरोपी आदित्य पुत्र कृष्ण कुमार अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर, कृष्णा पुत्र जितेन्द्र सोनी निवासी आदर्श मौलिक नगर, प्रमिला पुत्र हेमन्त आत्रिवाल निवासी बापट चौराहा और मोना पति विशाल शर्मा निवासी एमआईजी, तीन पुलिया पर आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले को लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए इनके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। परिवार के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इंटीरियर डिजाइनर करूणा शर्मा ने 1 नवबंर को सुसाइड किया पुलिस ने इस मामले में 12 पन्नों का सुसाइड नोट जब्त किया।
पति, पड़ोसी और आरोपियों के पहले ले चुकी है बयान
करुणा सुसाइड केस में पुलिस अब तक करुणा के पति उत्तम शर्मा, उनके पड़ोसी विनोद और बिल्डिंग की अन्य महिलाओं के बयान ले चुकी है। उत्तम शर्मा ने अपने बयान में हेमन्त उसकी पत्नी प्रमिला, मोना, कृष्णा सहित आदित्य अग्रवाल द्वारा परेशान किये जाने की बात कही है। वहीं पड़ोसियों ने फ्लैट पर आकर करूणा को परेशान करने के मामले में बयान दिए हैं। पुलिस के मुताबिक अभी सुसाइड नोट को ही आधार मानकर आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है।

करुणा शर्मा को धमकी देने के आरोपी हेमंत अत्रीवाल और उसकी पत्नी प्रमिला। करुणा की मौत के बाद से दोनों फरार हैं। वे लगातार करुणा को परेशान कर रहे थे। करुणा ने जुलाई में इनके खिलाफ थाने में शिकायती आवेदन भी दिया था। करुणा एक रिश्तेदार का कहना है कि 3 दिन पहले भी उसके पास धमकी भरा फोन आया था।
बेटी के पास अंबिकापुर चले गए उत्तम
करुणा के पति उत्तम इस मामले में इंदौर से अपनी बेटी के पास अंबिकापुर छत्तीसगढ़ चले गए हैं। बताया जाता है कि उन्हें केस दर्ज होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद हेमन्त आत्रिवाल का नाम एफआईआर में नहीं होने से उन्हें काफी दु:ख हुआ। सबसे ज्यादा प्रमिला और से उसके पति ने ही करुणा को परेशान किया था। इसके साथ ही घर आकर कई बार उनकी गैर मौजूदगी में करुणा के साथ पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।
इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा के सुसाइड से जुड़ी सिलसिलेवार खबरें यहां पढ़ें
करुणा ने कैसे दुपट्टे को बनाया फंदा

इंदौर की इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने 1 नवंबर की रात दुपट्टे को फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वह कर्ज में डूबी थी। और कई लोग उससे पैसा मांग रहे थे। उसने पूरा पैसा बीसी के नाम खर्च कर दिया था। कुछ महिला दोस्तों को भी इसमें से हिस्सा दिया था। मंगलवार की शाम करुणा को पति उत्तम लगातार कॉल कर रहा था, लेकिन वो फोन रिसीव नहीं कर रही थी। उत्तम ने जब मोबाइल फोन पर करीब 700 किलोमीटर दूर भिलाई से अपने घर में लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाले, तो पत्नी फंदे पर लटकी दिखी। फांसी लगाते वक्त वह फ्लैट में अकेली थी।
उत्तम ने तत्काल पड़ोसी को फोन लगाकर भेजा। दरवाजा तोड़कर जब महिला को निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। महिला का फांसी लगाते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया है। चूंकि ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है, इसलिए इसे पूरा नहीं दिखा सकते है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
करुणा को धमकाने वाले शहर से भागे
करुणा के परिचितों का कहना है कि उसे आत्महत्या के पहले तक धमकियां मिल रही थीं। तीन दिन पहले भी उसे इस मामले में किसी ने कॉल कर धमकाया था। करुणा ने 2022 में लगातार धमकी मिलने के चलते जुलाई में ही सभी के नाम से शिकायती आवेदन दिया था। जांच करने वाले अधिकारी ने सबको बयान के लिए भी बुलाया था, लेकिन पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुए टाल दिया था कि फंड और बीसी का कोई हिसाब-किताब नहीं होता है। उल्टा करुणा पर दबाव डालकर यह कहा गया कि उसे रुपए तो देने ही पड़ेंगे।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

पति को भिलाई भेजा, अकेले तनाव झेलती रही पति उत्तम के अनुसार करुणा नहीं चाहती थी कि उसके कारण 8 साल की बेटी और उनको परेशानी हो, इसलिए दोनों को इंदौर से छत्तीसगढ़ में भिलाई भेज दिया। वह यहां अकेले रहकर सारा स्ट्रेस झेलती रही। उसे लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। बुधवार को पति और बेटी के भिलाई से आने के बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ब्याज के पैसे को लेकर महिला के घर में तोड़फोड़:महिला ने इंजीनियर दोस्त से कम ब्याज पर लेकर दूसरे को दिए, समय पर नहीं लौटाए तो धमकाने पहुंचा

इंदौर में ब्याज पर पैसा देने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर महिला की इंजीनियर और उसके दोस्त ने पिटाई कर दी। पुलिस ने इंजीनियर पर मारपीट करने और घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस को महिला ने सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। लेकिन उसमें सिर्फ इंजीनियर अपने दोस्त के साथ धमकाते हुए नजर आ रहा है। पूरा मामला ब्याज के रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। यहां पढिए पूरी खबर
Source link