Chhattisgarh

नारधा स्कूल के मेधावी छात्राओं को केनरा बैंक मोहंदी द्वारा पुरस्कृत किया गया

दुर्ग, 14 अगस्त । केनरा बैंक मोहंदी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नारधा के मेधावी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्राओं को डॉ. अंबेडकर पुरुस्कार विद्या ज्योति छात्रवृति कक्षा 5 वीं से 7 वीं तक 3000 रुपये एवं कक्षा 8 वीं से 10 वीं तक 5000 रुपये की राशि प्रदान किया गया। कैनरा बैंक मैनेजर द्वारा प्रधान पाठक श्री मनोज कुमार मढरिया की उपस्थिति में गीतांजलि, भारती, अलीशा, लिसिका, मन्नत, सेफाली, भूमिका, पवित्रा बंजारे तथा वैशाली बंजारे को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत छात्राओं को स्कूल स्टॉप तथा ग्रामवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button