लंपी वायरस को लेकर प्रशासन लापरवाह: भिंड में वायरस की चपेट में आई एक गाय की मौत, मेहगांव में दो संदिग्ध मिली

[ad_1]
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो।
भिंड जिले में दिनों दिन लंपी वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों मिली गायों में एक गाय की माैत लहार में हो चुकी है। वहीं मेहगांव कस्बे के बरहद गांव में दो वायरस से पीड़ित गायों मिलने की खबर है। हालांकि बीमारी की पुष्टि नहीं हो पाई है। पशु पालक व पशु चिकित्सा विभाग के अफसरों ने बरहद में मिली गायों को लेकर विशेष सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।
वायरस से पीड़ित पहली गाय की मौत
भिंड जिले में लंपी वायरस से संक्रमित गाय की मौत का यह है पहला मामला है। भिंड जिला भी अब लंपी वायरस की चपेट में आ गया है पशु पालन विभाग के जिला उप संचालक डॉ आर.एस भदौरिया के बताये अनुसार जिले में एक दर्ज एक्टिव केश थे, जिनमे 3 केस रिकवर हो गये और एक संक्रमित गाय की मौत हो गई पशु पालन विभाग द्वारा लंपी वायरस रोकधाम के लिए लंपी वायरस की वैक्सीन लगवाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जिले के गोहद और अटेर क्षेत्र मे वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। लहार में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है ।
Source link