अब समिति में आसानी से मिल रहा प्रमाणित खाद-बीज: 28 गांवों के 1340 किसानों को मिला डीएपी, यूरिया व प्रमाणित गेहूं का बीज

[ad_1]

सलामतपुर32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
समिति में खाद लेते हुए किसान। - Dainik Bhaskar

समिति में खाद लेते हुए किसान।

सहकारी समिति सलामतपुर में संस्था अंतर्गत आने वाले 8 पंचायतों के 28 गांवों के किसानों को अब आसानी के साथ खाद व प्रमाणित बीज मिल रहा है। शनिवार को संस्था कार्यालय में बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्रों तिजालपुर, कटसारी, बागोद, मेढ़की, कचनारिया, शाहपुर, मुड़ियाखेड़ा, गाडरखेड़ी, बेरखेड़ी चौराहा, सुनारी, रातातलाई, ढकना सहित कई गांवों के किसान खाद लेने पहुंचे।

खाद लेने आए भवर जी तिजालपुर, रघुवीर मीणा शाहपुर, हरि सिंह कचनारिया व निर्मल यादव कटसारी ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब हमें सहकारी संस्था सलामतपुर से आसानी के साथ डीएपी, यूरिया, सुपर, एनपीके 123216, 202013 और गेंहू का प्रमाणित बीज मिल रहा है।

वहीं संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अंतर्गत 28 गांवों के 1340 किसानों को उनकी लिमिट 4 पर समय और आसानी के साथ 1 एकड़ भूमि पर डेढ़ बोरी डीएपी खाद 1350 रुपए, यूरिया 267 रुपए, सुपर 465 रुपए और गेंहू का 8713, 8756 प्रमाणित बीज 3550 की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी प्रकार के खाद संस्था में पर्याप्त मात्रा में मोजूद हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button