NationalSports

IND vs CAN: बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से भारत-कनाडा मैच रद्द, मुकाबले में नहीं हो सका टॉस

नईदिल्ली : : 2024 टी20 वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. अब भारत और कनाडा मैच में बारिश विलेन बनी है. हालांकि, कल का मैच खराब आउटफील्ड की वजह से रद्द हुआ है. दरअसल, फ्लोरिडा में हो रही लगातार बारिश की वजह से मैदान काफी गीला था. ग्राउंड स्टाफ ने काफी प्रयास किया, लेकिन मैदान खेलने लायक स्थिति में नहीं था. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अंयार्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.

बिना टॉस के रद्द हुआ मैच 

भारत और कनाडा का मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर खेला जाना था. इस मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े बजे होना था. हालांकि, खराब आउटफील्ड की वजह से समय पर मैच का टॉस नहीं हो सका. इसके बाद ग्राउंड स्टाफ मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए जुटे रहे, लेकिन मैदान काफी गीला था. ऐसे में करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका. 

यूएसए और आयरलैंड का मैच भी हुआ था रद्द

इसी मैदान पर बीते दिन शुक्रवार को यूएसए और आयरलैंड का मैच रद्द हुआ था. इस मुकाबले का भी टॉस नहीं हो सका था. हालांकि, अंपायर्स ने करीब साढ़े तीन घंटे मैच कारने का इंतजार किया था, लेकिन बारिश और खराब आउटफील्ड की वजह से बिना टॉस के ही यूएसए और आयरलैंड का मैच रद्द करार दिया गया. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई थी, वहीं यूएसए की टीम पांच प्वाइंट्स के साथ सुपर-8 में क्वालीफाई कर गई थी. 

फ्लोरिडा में हैं बाढ़ जैसे हालात

अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. इन्हीं में से एक लॉडरहिल क्षेत्र भी है, जहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीज़नल पार्क स्टेडियम में भारत और कनाडा का मैच खेले जाना था. इसी मैदान पर यूएसए और आयरलैंड के मैच से पहले श्रीलंका और नेपाल का मैच बारिश की भेंट चढ़ा था.  

Related Articles

Back to top button