Chhattisgarh

सीएम साय कल रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर, 23 नवंबर – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 24 नवम्बर को रायपुर और जशपुर जिले के बागबहार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय कल सुबह दस बजे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित ’76वें एनसीसी डे सेलिब्रेशन 2024’ में शामिल होंगे। वे इस कार्यक्रम के बाद दोपहर लगभग सवा बारह बजे रायपुर के शंकर नगर में कांशी स्पाइन हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री साय लगभग एक बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर दो बजे जशपुर जिले के बागबहार पहुंचेंगे और वहां मिनी स्टेडियम में ’ओपन चैलेंज ट्राफी फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह’ में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मिनी स्टेडियम बागबहार से अपरान्ह साढ़े तीन बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम लगभग पांच बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर आयेंगे और वहां से कार द्वारा तीरंदाजी अकादमी, साइंस कॉलेज पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री तीरंदाजी अकादमी में लगभग सवा पांच बजे ’24वीं सीनियर राज्य स्तरीय आरचरी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम’ में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button