Chhattisgarh

Korba Accident :तेज रफ्तार तेल टेंकर ने बालक को चपेट में लिया, खुशी का माहौल मातम में बदल , हुई दर्दनाक मौत…

कोरबा,,09 जुलाई । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुरी से झोरा जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार तेल टेंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बालक को अपनी चपेट में ले लिया लिया । घटना में बालक की दर्दनाक मौत हो गई घर में खुशी का माहौल बना हुआ था लेकिन बालक की मौत के बाद खुशी मातम में बदल गई । सूत्रों के अनुसार तेज गति से आ रहे तेल टेंकर ने घर के बाहर खेल रहे बालक को ठोकर मार दिया ।

जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई । समाचार लिखे जाने तक बालक का नाम सामने नहीं आया था घटना की जानकारी के लिए कटघोरा पुलिस से भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया घटना के बाद आक्रोशित लोगों टेंकर रोक कर जमकर हंगामा किया।और मुआवजे की मांग करने के साथ ही भारी वाहन के प्रवेश पर रोक की मांग की । बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में तेल टेंकर झोरा रोड पर वाहन को साफ सफाई के लिए लेकर जाते है ।

Related Articles

Back to top button