नप कर्मचारी का फोन छीनकर भागे बदमाश: छपारा में सेंट्रल बैंक के सामने वारदात, पुलिस ने दो संदिग्धों हिरासत लिया

[ad_1]
सिवनी26 मिनट पहले
सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला सामने आया है। जहां दो बदमाश नगर परिषद के कर्मचारी का मोबाइल छीन कर भाग गए। इसकी शिकायत थाने में कर ली गई है।
छपारा नगर परिषद में दमकल वाहन के कर्मचारी मोनू पटेल ने बताया कि वह नगर परिषद से छुट्टी होने के बाद अपने घर की ओर फोन में बात करते जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से आए और उसका फोन छीन कर तेज रफ्तार बाइक में सिवनी की ओर भाग गए।
पीछा करने के बाद भी नही मिले बदमाश
घटना के तुरंत बाद उनका काफी पीछा किया गया पर वह नही मिल पाए। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना को अब काफी आम हो गईं। पीड़ित ने इस बात की शिकायत छपारा थाने में की है। शिकायत मिलने के बाद छपारा पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पीड़ित व्यक्ति नप कर्मचारी मोनू पटेल।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us