Good News : रेलकर्मियों के बच्चों को मिलेगा शिक्षा भत्ता और हॉस्टल खर्च, बस करना होगा ये काम…

रेलकर्मियों के बच्चों को शिक्षा भत्ता और हॉस्टल खर्च मिलेगा। चक्रधरपुर मंडल रेलवे कार्मिक पदाधिकारी ने टाटानगर समेत अन्य स्टेशन, यार्ड व विभागों में शिक्षा भत्ता व हॉस्टल खर्च के लिए पत्र भेजा है, जिसमें शिक्षा भत्ता एवं हॉस्टल खर्च पाने के योग्य रेल कर्मचारियों से 10 मई तक आवेदन मांगा गया है।
इससे रेल कर्मचारियों को अपने दो बच्चों की पढ़ाई समेत दूसरे शहर या राज्य की हॉस्टल में रहकर पढ़ने का ब्योरा (स्कूल, कॉलेज एवं हॉस्टल की रसीद के साथ) कार्यालय में जमा करना है, ताकि जुलाई तक सभी रेलकर्मियों शिक्षा भत्ता और हॉस्टल खर्च का भुगतान हो सके।
मालूम हो कि रेलवे कर्मचारी के एक बच्चे को शिक्षा भत्ता मद में प्रति वर्ष 27 हजार रुपये देता है, जबकि हॉस्टल में रहकर पढ़ने वालों को हर वर्ष 81 हजार रुपये देने का प्रावधान है। रेलवे का शिक्षा भत्ता एवं हॉस्टल खर्च सुविधा से कर्मचारियों को सहूलियत होती है। उन्हें बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा रकम अपने पास से खर्च नहीं करना पड़ता है। सिर्फ शिक्षा भत्ता और हॉस्टल खर्च लेने के लिए बच्चों के स्कूल में पढ़ने एवं हॉस्टल में रहने का प्रमाणपत्र दिखाना होता है।
दूसरी ओर, रेलकर्मियों को बच्चों की पढ़ाई खर्च में केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड और रेलवे को-ऑपरेटिव सोसायटी अर्बन बैंक भी मदद करती है। अर्बन बैंक सोसाइटी के सदस्यों को कॉपी-किताब के लिए रकम मुहैया कराता है। रेलवे में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप देने की भी योजना है। मेंस कांग्रेस के चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि शिक्षा खर्च में मदद के साथ केंद्रीय स्टाफ बेनिफिट फंड दक्षिण पूर्व रेलवे जोन पूर्व में रेलकर्मियों की बच्चियों को टैब भी उपलब्ध करा चुका है।