विजयपुर CEO और BJP नेता का वीडियो: बिलों के भुगतान के लिए टीआई के चैंबर में चर्चा; सीईओ का आरोप- गलत काम नहीं करने पर हटाया

[ad_1]
श्योपुर4 घंटे पहले
श्योपुर में बीजेपी नेताओं और निलंबित सीईओ के बीच हुई चर्चा का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बीजेपी नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन और उनके सहयोगी सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह से चर्चा कर रहे हैं। वे शिकायत वाले मैटर को समाप्त करने के लिए 4 लाख रुपए के बिलों का भुगतान का कहते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं।
वीडियो में विजयपुर के टीआई सोनपाल सिंह तोमर भी हैं। वीडियो सामने आने पर एसपी आलोक कुमार सिंह ने टीआई को अवकाश पर भेज दिया है। उनके खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। यह वीडियो विजयपुर थाने में टीआई सोनपाल सिंह तोमर के चेंबर का है। वीडियो 4 से 5 दिन पुराना है। विजयपुर टीआई सोनपाल सिंह तोमर के चैंबर में भाजपा जिला महामंत्री गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन और सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह के बीच समझौता कराने के लिए बुलवाया गया था।
वीडियो में इस तरह की हुई चर्चा
भाजपा जिला महामंत्री गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन व उनके साथ आए सहयोगियों और विजयपुर के निलंबित सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह के बीच चर्चा शुरू होते ही सीईओ ने पूछा कि, मुझे लेकर आपको प्रॉब्लम क्या है।
बीजेपी के जिला महामंत्री गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन अपने सहयोगी से कहते हैं कि, क्या प्रॉब्लम है बताओ। पास में बैठा हुआ व्यक्ति कहता है कि मेरे रुपए हैं।
सीईओ पूछते हैं काहे के।, संबन्धित व्यक्ति बोला- बिलों के, सीईओ कैसे बिल, संबंधित व्यक्ति बिल लगते हैं, नरेगा के एक डेढ़ महीना हो गया। किसको दिए बिल, युवक बैजनाथ भाई को, सीईओ मुझे आपने किसी भी प्रकार का कोई पैसा दिया क्या, आपकी शिकायत थी तो मैंने आपसे चर्चा की थी। 10 दिन पहले कि, एक डेट लगाएंगे और उस दिन समस्या को शॉट आउट कर लेंगे।
गुड्डू उर्फ अरविंद बीच में बोलते हैं- पैसा ले लिया बिल नहीं हुआ। पिछले के मारपीट हुई है, 4 लाख रुपए डकार के बैठे हैं इसके।
दूसरा युवक- रुपैया हैं चार लाख, मेरी तरफ देख कर बोलो। प्रदीप को बुला लें, दूध का दूध और पानी का पानी है जाएगो।
सीईओ बोले- मेरी तो आपसे कभी बात नहीं हुई इस तरह की।
गुड्डू उर्फ अरविंद- एक बैजनाथ है एक अबलोक है, इनकी रिकॉर्डिंग है हमारे पास। ये सचिवों को फोन लगा लगा कर, पूछते हैं इसके पैसे आ गए उसके आ गए क्या, यह सब चीजें यह हमारे खिलाफ कर रहे हैं तो हमें इनके खिलाफ करने में क्या है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे विजयपुर टीआई सोनपाल सिंह तोमर।
इस तरह शुरू हुआ विवाद
सीईओ और भाजपा नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन के बीच विवाद की शुरुआत 3 नवंबर को हुई थी। जनपद के दो कर्मचारियों ने भाजपा जिला महामंत्री अरविंद उर्फ गुड्डू पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। कर्मचारियों के समर्थन में सीईओ जनपद और जिला पंचायत के कर्मचारी व अधिकारी मैदान में उतर आए और उन्होंने कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ के अलावा विजयपुर टीआई से मामले की शिकायत की थी। इसके 2 दिन बाद भाजपा नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन ने सरपंचों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर शिकायत की थी।
विजयपुर के मंडल अध्यक्ष विश्राम कुशवाह और सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह के भतीजे रिंकू के बीच हुई कहासुनी के मामले में भाजपा नेता ने सीईओ के भतीजे पर विजयपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई। इसके बाद भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद सीईओ को निलंबित कर दिया है। इसके विरोध में विजयपुर के कुशवाह समाज ने गुरुवार को रैली निकालकर भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR की मांग की थी।

विजयपुर के निलंबित सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह के समर्थन में कुशवाह समाज ने गुरुवार को रैली निकालकर भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR की मांग की थी।
फर्जी काम नहीं करने पर किया प्रताड़ित
शुक्रवार को सामने आए वीडियो पर विजयपुर के निलंबित सीईओ बलवीर सिंह कुशवाह का कहना है कि थाना प्रभारी ने मुझे फोन करके बुलाया था। मैं वहां पहुंचा तो भाजपा नेता गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन, पूर्व सरपंच बंटी व्यास और रामनाथ जाटव और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे, उन्होंने मुझसे 4 लाख 80 हजार रुपए की मांग की। मैंने कहा कि, मैंने किसी से पैसे नहीं लिए, यह कहने लगे कि 4 लाख 80 हजार रुपए के बिलों का भुगतान नहीं किया तो हम तुम पर केस लगवा देंगे। इन्होंने मुझ पर और मेरे भतीजे पर FIR दर्ज कराई है। मुझे निलंबित करा दिया, फर्जी काम नहीं करने की वजह से यह कार्रवाई हुई है, इससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं।
सीईओ ने पंचायतों से अवैध वसूली की
भाजपा जिला महामंत्री गुड्डू उर्फ अरविंद जादौन का कहना है कि सीईओ ने रोजगार सहायक से जो पैसे लिए थे, हम उन्हें लौटाने के लिए कह रहे थे। उन्होंने पैसे वापस कर भी दिए। सीईओ ने पंचायतों से अवैध वसूली की है। हर पंचायत से पैसे की डिमांड की गई है, जिसके ऑडियो भी हमारे पास हैं।
एसडीओपी करेंगे टीआई की जांच
एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, वीडियो सामने आने के बाद टीआई के खिलाफ जांच शुरू करा दी है। उनकी भूमिका संदेहास्पद है। उन्हें अवकाश पर भेजकर श्योपुर एसडीओपी अशोक सिंह जादौन को जांच सौंपी है। वे पूरे मामले की जांच करेंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार टीआई पर कार्रवाई की जाएगी।
Source link