भगवान के घर हुई चोरी का खुलासा: ग्वालटोली के दो युवकों ने चुराया था मंदिर से देवी-प्रतिमा का मंगलसूत्र

[ad_1]

नर्मदापुरम34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम के रसूलिया कंचननगर में देवी मंदिर और विनायक रेसीडेंसी से चोरी करने वाले दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। देहात थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को फेफरताल क्षेत्र से पकड़ा। चोरी करने वाले दोनों आरोपी ग्वालटोली के निवासी है। जो नई चोरी की फिराक में थे। वारदात को अंजाम देते, इससे पहले देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। बुधवार शाम को दोनों ही चोरी का खुलासा किया गया।

एसडीओपी पराग सैनी ने चोरी के आरोपी तरुण मालवीय (27) और आनंद कदम (30) दोनों निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम है। आरोपियों ने 27 जुलाई को हरदा बायपास रोड स्थित विनायक रेसीडेंसी में प्रतिशा चौरे के सुने मकान में चोरी की थी। दूसरी वारदात 5 सितंबर को कंचननगर स्थित भक्तिधाम मंदिर में की। जहां से देवी प्रतिमा के गले से दो सोने के मंगलसूत्र और दानपेटी का ताला ताेड़कर नगदी 5 हजार रुपए की चिल्लर चुराई। चोरी बढ़ने से एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने विशेष टीम का गठन किया। एसडीओपी पराग सैनी के निर्देंशन में थाना प्रभारी संजय चौकसे के नेतृत्व में कार्यवाहक आरपी करवेती, उपनिरीक्षक आकाशदीप, सहायक उपनिरीक्षक जनकलाल पवार, प्रधानआरक्षक मुकेश ठाकरे, राजेश गौर, आरक्षक विनोद, शुभम राय, गणेश कुमरे की टीम ने लगातार गश्ती की। संदिग्धों लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी। फेफरताल में गश्ती के दौरान दोनों आरोपी को बाइक से घुमते पकड़ा गया। शंका के चलते पूछताछ की। चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियाें से चोरी का माल व उपयोग की बाइक जप्त

पुलिस ने आरोपियों से सोने की एक अंगुठी, चांदी की एक जोड़ बिछिया, देवी प्रतिमा के दो सोने के मंगलसूत्र, नगद 4 हजार रुपए। चोरी में उपयोग बाइक जप्त की गई। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

भगवान के घर चोरी, FIR में बीते 7 दिन:नर्मदापुरम में देवी-प्रतिमा के गले से सोने के 2 मंगलसूत्र और रुपए चोरी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button