वाणिज्यिक कर विभाग का छापा: 92 करोड़ की कर चोरी पकड़ी, मौके पर 12 करोड़ 64 लाख जमा कराए, नीमच सहित कई शहरों में हुई कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- 92 Crore Tax Evasion Caught, 12 Crore 64 Lakh Deposited On The Spot, Action Taken In Many Cities Including Neemuch
नीमच30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वाणिज्यिक कर विभाग ने डाटा एनालिटिक्स, डाटा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और टैक्स रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की रिपोर्ट का उपयोग करते हुए व्यवसायियों के यहां छापे की कार्रवाई कर टैक्स चोरी पकड़ी है। कई व्यापारियों से मौके पर कर जमा करवाया गया।
सभी छापों में लगभग 92 करोड़ रूपए की कर चोरी पाई गई। मौके पर ही 12 करोड़ 64 लाख रूपये कार्रवाई के दौरान जमा करवाए गए है।
आयुक्त वाणिज्यिक कर लोकेश कुमार जाटव के निर्देशन में शहडोल, इन्दौर, टीकमगढ़ एवं नीमच जिलों के आयरन एंड स्टील सेक्टर और पान मसाला के चिन्हित 11 व्यवसाइयों के 19 व्यनवसायिक एवं निवास स्थसल पर अलग-अलग समय पर छापे की कार्रवाई की गई। टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग (TRAW) इन्दौ र एवं एंटी इवेजन ब्यूकरो जबलपुर द्वारा जीएसटी पोर्टल, ई-वे बिल पोर्टल एवं चलित वाहनों की जांच की गई।
टैक्स रिसर्च एन्ड एनालिसिस विंग” (TRAW) इन्दौार के अनुसार नीमच स्थित व्ययवसाई मेसर्स जी.आर. इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा एनएचएआई से वर्क्स कॉन्ट्रेटं प्राप्ती कर रोड़ निर्माण का कार्य किया जाता है। फर्म द्वारा गलत तरीके से आईटीसी क्लेम कर इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर निर्मित कर आईटीसी एकत्र की गई है। फर्म द्वारा अर्थ वर्क के कार्य में 5 प्रतिशत एवं 12 प्रतिशत के बजाय 18 प्रतिशत की दर से अधिक इनपुट लिया गया है। प्लांटट एंड मशीनरी तथा केपिटल गुड्स के अंतर्राज्यीय स्टॉक ट्रांसफर पर न के बराबर मूल्याह्रास किया गया है। इस प्रकार पुरानी मशीनों पर भी अधिक आईटीसी प्राप्ता की गई है।
इस आधार पर कार्रवाई कर 5 करोड़ 95 लाख रूपये एवं प्रथम सुनवाई के बाद 3 करोड़ 80 लाख रुपए कुल 9 करोड़ 75 लाख रुपए मौके पर जमा करवाए गए।
Source link