बिजली की समस्‍या: 2.25 लाख की आबादी कम-ज्यादा वोल्टेज से परेशान वजह-ट्रांसफार्मरों से बिजली का लोड मैनेजमेंट सही नहीं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Population Of 2.25 Lakhs Is Worried Due To Low high Voltage, Load Management Of Electricity From Transformers Is Not Correct

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शहर की 2.25 लाख आबादी अभी भी वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या से परेशान हैं। - Dainik Bhaskar

शहर की 2.25 लाख आबादी अभी भी वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या से परेशान हैं।

शहर की 2.25 लाख आबादी अभी भी वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या से परेशान हैं। शहर में बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन यानी वितरण ट्रांसफार्मर 14,300 है। इनमें से करीब 1460 पर लोड क्षमता ज्यादा है। विशेषज्ञ कहते हैं कि ट्रांसफार्मर्स का लोड मैनेजमेंट सही नहीं होने के कारण इन इलाकों में यह समस्या बनी हुई है। यदि सही तरीके से प्लानिंग करके लोड मैनेज कर लिया जाए तो काफी हद तक इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।

बिजली कंपनी ने बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में पिछले 5 साल में कई बड़े बदलाव किए हैं। तीन नए गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन बने हैं। गोविंदपुरा सब स्टेशन पर 200 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर क्षमता भी बढ़ाई है। इस कारण जरूरत के लिहाज से बिजली भी ज्यादा है। इसके बावजूद कई इलाकों के ट्रांसफार्मर ओवर लोडेड हैं। पिछले 6 महीने में पुराने शहर के आजाद मार्केट, अशोका गार्डन, पंजाबी बाग समेत अन्य कुछ इलाकों में वोल्टेज ज्यादा होने के कारण कई दुकानों और घरों में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब हो गए थे।

इस तरह से ओवर लोडेड हैं ट्रांसफॉर्मर्स
रिटायर्ड एडिशनल चीफ इंजीनियर राजेंद्र अग्रवाल के मुताबिक शहर के पुराने इलाकों में लगे ज्यादातर पुराने ट्रांसफॉमर्स ओवरलोडेड हैं। इन पर 200 से लेकर 250 उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं। इनकी क्षमता 125 से 140 तक है। कंपनी का मैदानी अमला यदि लोड मैनेजमेंट कर ले तो वोल्टेज फ्लकचुएशन बहुत हद तक कम हो सकता है।

यहां ज्यादा परेशानी
अशोका गार्डन, पंजाबी बाग, बाग उमराव दूल्हा, जहांगीराबाद, कृष्णा नगर, सेमरा, निशातपुरा, इब्राहिमपुरा, लखेरापुरा, छावनी, बाल बिहार, आजाद मार्केट, तलैया, टीला जमालपुरा।

ज्यादातर फीडर की लंबाई कम कर ली गई है। पुराने बदलकर नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। अधिकतर ट्रांसफार्मरों पर क्षमता के मुताबिक लोड है। चोरी रोकने की कोशिश की जा रही है। -जेडए खान, जीएम सिटी सर्कल बिजली कंपनी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button