9 साल की बच्ची का बाघ ने किया शिकार: परिजनों के सामने उठाकर जंगल की ओर ले गया, घने जंगल से वापस लाया शव

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shahdol
  • Picked Up In Front Of Relatives And Took Them To The Forest, Brought The Dead Body Back From The Dense Forest

शहडोल33 मिनट पहले

हाथियों के आतंक से दहशतजदा जयसिंहनगर और ब्यौहारी क्षेत्र के लोग अभी उभरे नहीं थे कि एक बार फिर बाघ के हमले ने उन्हें दहशत में डाल दिया है। शहडोल जिले के जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के घियार में एक 9 वर्षीय बच्ची का बाघ ने शिकार कर लिया। परिजनों ने बताया कि उनके सामने ही बच्ची पर बाघ ने हमला किया और जंगल की ओर घसीटते हुए ले गया।

वन विभाग ने जानकारी में बताया कि पूनम सिंह पिता महेश सिंह पर आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया। इसके बाद बाघ उसे घसीटते हुए जंगल के अंदर ले गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों की मदद से वन अमले को मिली। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने बच्ची का शव घने जंगल से बाहर निकलवाया। बच्ची का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वन विभाग को नहीं थी बाघ के मूवमेंट की जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि आखिरकार वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ के मूवमेंट की जानकारी ग्रामीणों को क्यों नहीं दी। इसके साथ ही यदि इनके मूवमेंट की जानकारी विभाग को थी, तो क्षेत्रीय लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कदम क्यों नहीं उठाया। वहीं वन विभाग बच्ची के परिजनों को राहत राशि के रूप में विभाग 4 लाख रुपए देने की तैयारी कर रहा है।

उमरिया: रोड पर आधा घंटा बैठा रहा आदमखोर बाघ

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघ का सड़क पर आराम फरमाते दिखाई दिया। सड़क पर बाघ को बैठा देख आवागमन कुछ घंटों के लिए बाधित हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम ने बाघ को जंगल की तरफ वापस लौटाया। अधिकारियों ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली धमोखर मार्ग में पनपथा परिक्षेत्र में पचपेढी गेट के पास मंगलवार को बाघ रास्ते में आकर बैठ गया। इसके बाद आवागमन बंद हो गया और घंटों मशक्कत के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम बाघ को वापस जंगल की तरफ लौटाया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button