Chhattisgarh

सरकार ने टूटे चावल सहित जैविक गैर-बासमती चावल के निर्यात से प्रतिबंध हटाया

नई दिल्ली, 29 नवंबर । केंद्र सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ने से कीमतों में नरमी के बाद टूटे चावल सहित जैविक गैर-बासमती चावल के निर्यात पर लागू प्रतिबंध को हटा लिया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने यह जानकारी दी है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि टूटे चावल सहित जैविक गैर-बासमती चावल का निर्यात अब सितंबर में लागू प्रतिबंध से पहले के नियमों द्वारा प्रशासित होगा। दरअसल सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से सितंबर की शुरुआत में टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से सितंबर की शुरुआत में टूटे चावल सहित गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20 फीसदी का शुल्क लगाया था, जिसका उद्देश्य खुदरा बाजारों में कीमतों के बढ़ने के बाद इनकी घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना था।

Related Articles

Back to top button