National

बाल-बाल बची ‘Scooty Girl’, अचानक सड़क पर गिर गया विशालकाय पेड़…..

रोड पर चलते समय कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. न सिर्फ आती-जाती गाड़ियों का बल्कि आसपास की चीजों पर भी गौर करना पड़ता है, क्योंकि मौत कब, कहां से आ जाए, कोई नहीं जानता. दरअसल, मौत की बात हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि हर साल सड़क पर ही लाखों लोग दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं.

इनमें से कोई अपनी गलती से मौत का शिकार बनता है तो कोई दूसरों की गलती की वजह से अपनी जान गंवा बैठता है. वैसे कभी-कभी कुछ ऐसे हादसे भी हो जाते हैं, जिसके लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता बल्कि उसे प्राकृतिक ही मान लिया जाता है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक VIDEO VIRAL हो रहा है, जिसे देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की सड़क पर चलते समय बाल-बाल बचती नजर आती है. सिर्फ एक-दो सेकंड और अपनी समझदारी से उसने अपनी जान बचा ली, वरना वो सीधे अस्पताल में ही दिखती. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी बारिश हो रही है और आंधी-तूफान का भी माहौल है.

इसी बारिश के बीच लोग आ-जा भी रहे हैं. एक स्कूटी सवार लड़की भी ऐसे ही सड़क से गुजर रही होती है, इसी बीच अचानक से एक पेड़ उखड़कर सड़क पर ही गिर पड़ता है. वो तो गनीमत रहती है कि लड़की वहां तक पहुंची नहीं होती है और पेड़ गिरने के बाद तो वो तुरंत ही ब्रेक लगा देती है, वरना वो पेड़ के नीचे ही आ जाती और गंभीर हादसे का शिकार हो जाती.

इस शॉकिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बच गई बेचारी’. महज 6 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 48 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह के कमेंट्स भी किए हैं.

कोई कह रहा है कि खुशकिस्मत थी कि बच गई, तो कोई कह रहा है कि भगवान ने उसकी जान बचा ली. इसी तरह एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘लगता है यमराज जी ने छुट्टी ले ली होगी उस दिन’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘पैर से ब्रेक लगाना काम आया’.

Related Articles

Back to top button