प्रशासनिक टीम पर हमले का मामला: एसपी ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम गठित की, फरार 4 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • SP Formed Special Investigation Team, Reward Of 10 10 Thousand On 4 Absconding Accused

धार7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम पर हुए हमले के बाद एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम गठित की है। एएसपी देवेन्द्र पाटीदार की अध्यक्षता में कुक्षी-मनावर पुलिस टीम के अतिरिक्त क्राइम ब्रांच और सायबर टीम के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। टीम गठित होने के बाद फरार चार आरोपियों पर गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीम सुदूर अंचलों में बदमाशों को पकड़ने के लिए भटक रही है।

इधर, कलेक्टर द्वारा गठित मजिस्ट्रियल जांच दल गंभीरता से जांच में जुट गया है। सूत्रों की माने तो टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। घटना से संबंधित और घटना स्थल के आसपास में सक्रिय नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है। बुधवार को बंद कक्ष में करीब ढ़ाई घंटे तक जांच दल के सदस्य एडीएम शृंगार श्रीवास्तव, एसडीएम सुश्री दीपाश्री गुप्ता व तहसीलदार विनोद राठौर ने चर्चा की है। जांच का मुद्दा होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी जांच पूरी होने तक बात करने से बच रहे हैं।

बड़वानी के सिलावद पहुंची पुलिस टीम

एसआईटी गठित होने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। बुधवार को टीम के सदस्य कुक्षी थाना प्रभारी सीबी सिंह ने टीम के साथ बड़वानी जिले के सिलावद की शराब दुकान पर जांच की। टीम अपने साथ बड़वानी के आबकारी अधिकारियों को लेकर पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने बड़वानी जिले की संपूर्ण शराब दुकानों पर बैच नंबर संबंधित सप्लाई की जानकारी मांगी है। इसके बाद स्पष्ट होगा कि कौन सी दुकान से शराब आई थी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में रिंकू भाटिया की सिलावद स्थित शराब दुकान से शराब आने की बात की जा रही थी।

लीड अधिकारी के गनमेन ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मंगलवार अलसुबह अवैध शराब के ट्रक को रोकने के दौरान कुक्षी-आलीराजपुर के मध्य ग्राम हल्दी क्षेत्र में हुए प्रशासनिक टीम पर हमले के मामले में 16 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। आॅपरेशन शराब माफिया को लीड कर रहे एसडीएम नवजीवन पंवार और अपहृत किए गए नायब तहसीलदार डही कुणाल अवास्या के स्थान पर गनमेन कुक्षी थाने के ही एएसआई चंचलसिंह चौहान की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ धारा में प्रकरण दर्ज किया है।

10-10 हजार के इनाम घोषित

प्रशासनिक टीम पर हमले के मामले में घटना के बाद से फरार 4 आरोपियों महेश निवासी मोरडुंडिया राणापुर, मोटला उर्फ दिग्विजय बडी थाना अंबुआ, किडिया मोरडुंडिया राणापुर, सुखराम कनेश की गिरफ्तारी पर एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। इधर सायबर टीम एवं क्राईम ब्रांच की टीमक भी अपने स्तर पर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।

अवैध निर्माण पर चली जेसीबी

मामले के मुख्य आरोपी आलीराजपुर निवासी सुखराम पिता वेस्ता कनेश के ग्राम खरखड़ी स्थित मकान पर आलीराजपुर प्रशासन ने कार्रवाई की है। घटना के दूसरे दिन बुधवार को आरोपी का ग्राम खरखड़ी स्थित मकान पर जेसीबी चलाई गई है। करीब 900 वर्गफीट का अवैध निर्माण तोड़ा गया है। गांव में करीब 3 मंजिला आलीशान मकान बनाया गया था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button