Chhattisgarh

KORBA NEWS : कथक नर्तकी योद्धा पर्वतम को “नृत्य रत्न अवार्ड” से सम्मानित

डीपीएस बालको की बाल प्रतिभा ने कोरबा का नाम किया रोशन

कोरबा,06 नवम्बर 2025। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता एवं फेस्टिवल “कृष्णा की–2025” में डीपीएस बालको की कक्षा चौथी की छात्रा योद्धा पर्वतम ने अपने उत्कृष्ट कथक नृत्य प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस आयोजन का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक गांधी सभा गृह, म्युनिसिपल स्कूल ग्राउंड, राजनांदगांव में नर्तन फाउंडेशन द्वारा किया गया था।

फेस्टिवल परफॉर्मेंस में योद्धा ने अपनी मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए “कृष्णा की नृत्य रत्न सम्मान” प्राप्त किया। इस उपलब्धि से कोरबा एवं बालको नगर गौरवान्वित हुआ है।

योद्धा, अंतरराष्ट्रीय तबला एवं कथक नृत्य गुरु मोरध्वज वैष्णव की शिष्या हैं और उनके निर्देशन में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इससे पूर्व भी योद्धा ने अबू धाबी, दुबई, रायपुर, बिलासपुर, भिलाई एवं देश की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में अपने नृत्य प्रदर्शन से सम्मान प्राप्त कर कोरबा का मान बढ़ाया है।
योद्धा, भारत एल्यूमिनियम कंपनी (बालको) में कार्यरत पी. सतीश कुमार की सुपुत्री हैं।

Related Articles

Back to top button