Chhattisgarh

CG CRIME : किराना दुकान में जबरदस्ती घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पूर्व के एक और महिला संबंधी अपराध में आरोपी का जारी हो चुका था स्थाई वारंट

बिलासपुर, 27 नवम्बर । दिनांक 26.11.2022 को प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 26.11.2022 के करीबन 10:00 अपने किराना दुकान में थी। आरोपी श्रीकांत साहू अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से दुकान के पास आकर जबरदस्ती दुकान अंदर घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने लगा, प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

उक्त आरोपी का पूर्व के एक और मामले में माननीय न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो चुका था, जिसका पुलिस द्वारा पता तलाश किया जा रहा था। उक्त घटना के बाद आरोपी श्रीकांत साहू का कोटा क्षेत्र में होने की पुख्ता जानकारी होने पर मुखबिर लगाकर मुखबिर की सूचना पर आरोपी श्रीकांत साहू उर्फ नंदू पिता पुन्नी राम साहू उम्र 23 साल साकिन तेलियापुरान भरा थाना कोटा जिला बिलासपुर को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button