नाराज ग्रामीण ने सहायक सचिव को मारा थप्पड़: सरदारपुर के चालनी गांव में योजना का लाभ नहीं मिलने पर हुआ था हंगामा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • There Was A Ruckus In Chalni Village Of Sardarpur For Not Getting The Benefit Of The Scheme

धार7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धार जिले के सरदारपुर विधानसभा के ग्राम चालनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाराज ग्रामीण ने क्षेञ के सहायक सचिव को थप्पड मार दिया, जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरु हो गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ग्रामीण व सहायक सचिव को समझाइश देकर मामले को शांत किया। वहीं सूचना पर जनपद सीईओ सहित अमझेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची, किंतु खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं करवाया है।

दरअसल ग्राम पंचायत चालनी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे और महिला सरपंच, सचिव सहायक सचिव की मौजूदगी में आयोजन संबंधी कार्यवाही जारी थी। इसी दौरान सहायक सचिव राजेश उर्फ राम सिंह गोहरिया से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना पर बहस करने लगे और सहायक सचिव पर लोगों से पांच-पांच हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूलने के बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के आरोप लगाए। बहस के बीच अचानक नाराज ग्रामीण मांगीलाल जवरिया नामक व्यक्ति ने सहायक सचिव के पर मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया। हालांकि आधे घंटे बाद सरपंच और अन्य लोगों ने मिलकर मामले को शांत किया।

वहीं घटना की सूचना के बाद सरदारपुर सीईओ शेलेन्द्र चौहान सहित अमझेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। वहीं सहायक सचिव राजेश गोहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग उन पर झूठा आरोप लगा रहे हैं उन्होंने किसी से कोई रुपया नहीं लिया है। टीआई कमलसिंह पंवार के अनुसार सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी, मामला शांत करवा दिया था। दोनों ही पक्ष अभी तक थाने पर नहीं आए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button