Chhattisgarh

बस्तर दशहरा में शामिल होने माई जी की डोली सुसज्जित वाहन से रवाना हुई

दंतेवाड़ा, 04 अक्टूबर। मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ में महाष्टमी तिथि पर 03 अक्टूबर को दिनभर चले पूजन-हवन में महाष्टमी की विशेष पूजा-चंडीपाठ व हवन संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने पूर्णाहूति अर्पण किया। इसके बाद परंपरानुसार शाम को बस्तर दशहरा पर्व में शामिल होने माई जी की छत्र एवं डोली जगदलपुर रवाना होने से पूर्व मंदिर के समक्ष सशस्त्र जवानों द्वारा हर्ष फायर कर मांईजी की डोली को सलामी दी गई।

इसके बाद मांईजी की डोली को मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात डंकिनी नदी के किनारे जज बंगले के सामने निर्धारित स्थल पर लाया गया। यहां टेंपल कमेटी के अध्यक्ष व कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पूजा अर्चना की। लगभग एक किमी के इस मार्ग को गुलाब की पंखुडिय़ों से सजाया गया था। जहां एक बार पुन: सशस्त्र जवानों द्वारा हर्ष फायर कर माई जी की डोली को सलामी देकर विशेष सुसज्जित वाहन से जगदलपुर के लिए प्रस्थान किया। मांई जी की छत्र व डोली के साथ मंदिर के पुजारी, सेवादार तथा आदिवासी नर्तक दल भी रवाना हुए हैं जो बस्तर दशहरा में शामिल होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button