अवनीत कौर की फिल्म “लव की अरेंज मैरिज” का पोस्टर हुआ रिलीज, नजर आया एक्ट्रेस का खूबसूरत अवतार!

आखिरकार राज खुल चुका है। जी हां! कुछ दिनों पहले, अवनीत कौर ने एक नए कॉलेबोरेशन के बारे में हिट देते हुए पोस्ट शेयर किया था। जिसके बाद अब, अवनीत कौर ने अपनी अपकमिंग फिल्म “लव की अरेंज मैरिज” की झलक शेयर की है।
अवनीत एक बेहद टैलेंटेड और चार्मिंग एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खूबसूरत लुक से सभी को दीवाना बनाने की तैयारी कर ली है। यह कहना गलत नहीं होगा की एक्टर्स का यह अंदाज देख फिल्म देखने के लिए बेसब्री बढ़ने वाली है।

अवनीत कौर अपनी वर्सेटिलिटी और नेचुरल चार्म के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं और उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर भी कुछ ऐसा ही है। पोस्टर में एक्ट्रेस का मिस्टीरियस लुक और कॉन्फिडेंट से भरा पोज उनके फैंस को उत्साहित करने वाला है।

अपनी फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “ये रहा बड़ा खुलासा 📢 बैंड, बाजा, बारात और परिवार! 🥁🎺इस वेडिंग सीजन, कन्फ्यूजन को एक्सपीरियंस करने के लिए हो जाइए तैयार ! 💐 #LuvKiArrangeMarriage जल्द आ रहा है, सिर्फ #ZEE5 पर।”

यहां देखें पोस्टर-
https://www.instagram.com/p/C7lUeCryy8_/?igsh=cnRjOWl4NnFmdGth
अवनीत कौर की अपनी अपकमिंग फिल्म के पोस्टर में इंप्रेस करने और अलग दिखने की क्षमता उनकी टेलेंट और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शाता है। उनके फैंस और दर्शक उनकी एक्टिंग को देखने और पोस्टर में बताई गई कहानी को एंजॉय करने के लिए उत्साहित हैं।
अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म ने अपने शानदार पोस्टर के साथ पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है, और इसकी रिलीज का इंतजार सभी द्वारा किया जा रहा है।
अवनीत ने कुछ दिन पहले कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी अपकमिंग इंटरनेशनल फिल्म “लव इन वियतनाम” की भी घोषणा की। यह प्रेस्टिजियस फेस्टिवल में उनका डेब्यू था, जिससे वह रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की इंडियन एक्ट्रेस बन गईं।