AAP ने किया ‘जलकर’ वृद्धि का विरोध: बिजावर नगर परिषद ने की है बढ़ोतरी, अमित भटनागर बोले – अप्रत्याशित वृद्धि जन विरोधी कदम

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 मिनट पहले
बिजावर नगर परिषद ने जलकर में अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए इसे 60 रुपए प्रति माह से 216 रुपया कर दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता अमित भटनागर ने नगर परिषद के इस कदम को जन विरोधी क़रार देते हुए इसका विरोध किया। आम आदमी पार्टी ने जलकर वृद्धि के खिलाफ परिषद से लेकर सड़क तक आंदोलन की घोषणा की है।
बता दें, कि बिजावर नगर परिषद में आम आदमी पार्टी 2 पार्षदों के साथ प्रमुख विपक्षी दल है। आज दोपहर 2 बजे से आयोजित नगर परिषद द्वारा साधारण बैठक का आयोजन परिषद सभाकक्ष में किया गया। आप पार्षद वार्ड नंबर 1 से रामपाल शर्मा और वार्ड नंबर 9 से कु. दिव्या अहिरवार द्वारा परिषद की बैठक में नवीन स्वीकृति दरों के संबंध में विचार विषय पर जलकर व्रद्धि पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। आप पार्षद रामपाल शर्मा का कहना था कि बिजावर में ज्यादातर लोग किसान, मजदूर, लघु व्यापारी हैं। जिनके आय के श्रोत्र निम्न और सीमित है।
अतः जलकर की अप्रत्याशित वृद्धि गलत है। भारतीय जनता पार्टी पार्षदों द्वारा 216 रुपए से 150 रुपए पर विचार की बात कही गई लेकिन आप पार्षद वृद्धि वापसी पर अड़ गए और वृद्धि का विरोध करने लगे, जिस कारण मुख्य नगर परिषद अधिकारी जेपी मिश्रा ने जलकर वृद्धि के प्रस्ताव पर आपत्ति लगाते हुए उसे आवश्यक कार्रवाई के लिए शासन को भेज दिया है।
Source link