मूंग खरीदी की समस्या बरकरार: रायसेन में सरकारी केंद्रों पर मूंग की उपज लेकर पहुंच रहे किसान, कलर भद्दा होने और मिट्टी के कारण तुलाई में हो रही परेशानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Farmers Reaching The Government Centers In Raisen With The Produce Of Moong, Problems In Weighing Due To Bad Color And Soil
रायसेन26 मिनट पहले
समर्थन मूल्य पर इन दिनों किसान अपनी मूंग की उपज लेकर पहुंच रहे हैं। सरकार की ओर से मूंग का रेट 7275 रुपए क्विंटल तय किया गया है, पर सरकारी कांटों पर किसानों को अपनी मूंग की उपज की तुलाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को रायसेन शहर के सांची मार्ग घाटला पर बनाए गए केंद्र पर किसानों की लाइन लगी रही। लगभग 11 बजे तक यहां कोई नहीं पहुंचा था, जिस कारण किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली लेकर गेट पर ही खड़े रहे।
वहीं सलामतपुर के पास मुक्तापुर के किसान राहुल लोधी ने बताया कि किसान अपनी अपनी मूंग की उपज लेकर शासकीय केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। अभी सरकार की ओर से 7275 मूंग की फसल का रेट तय किया गया है, पर कुछ किसानों की फसलें हार्वेस्टर से कटी है। साथ ही मौसम की वजह से कुछ मूंग की फसल का रंग फीका पड़ गया है। वहीं तुलाई को लेकर समस्या भी आ रही है।

Source link