सर्व पितृ अमावस्या: हरदा में अजनाल नदी किनारे उमड़ी भीड़, लोगों ने पितरों से मांगा आशीर्वाद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- But The Crowd Gathered On The Banks Of Ajnal, People Sought Blessings From The Ancestors
हरदा4 घंटे पहले
रविवार शाम को पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर शहर की अजनाल नदी के तट पर दीपावली सा नजारा देखने को मिला। पितृपक्ष का समापन रविवार को सर्व पितृ अमावस्या के साथ हो गया। सर्व पितृ अमावस्या के दिन जिला मुख्यालय की अजनाल नदी के तट पर देर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों ने नदी के किनारों पर घी का दीपक लगाकर अपने पुरखों को दीपक की रोशनी में विदाई दी।
ऐसी मान्यता है कि पितृ अपने वंशजों के हाथ से तर्पण ग्रहण करके वापस चले जाते हैं। इस दौरान पितर अपने वंशजों को भरपूर आशीर्वाद भी देना नहीं भूलते। अजनाल के तट पर अपने पुरखों को विदाई देने आए महिलाओं का कहना है कि सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अमावस्या के अवसर पर किसी भी सरोवर,नदी या तालाब के किनारे शाम के समय दक्षिण दिशा में दीया लगाने को कहा था।उनके अनुसार इस विधि को करने से सारे पितृ दोष समाप्त हो जाते हैं। वहीं, पितृ प्रदोष काल में पानी पीने आते हैं। तब वे पितृ लोक जाते समय अपने परिजनों को खुशहाली, सुख, समृद्धि एवं उन्नति का आशीर्वाद देकर पितृ लोक जाते हैं। उन्हीं के बताए अनुसार अमावस्या की शाम को बड़ी संख्या में लोगों ने दीपक लगाकर पुरखों को विदाई दी है।

Source link