Chhattisgarh

कानपुर : युवक की हत्या मामले में दोस्त गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

कानपुर, 02 अक्टूबर। एक सप्ताह पूर्व पनकी फैक्ट्री एरिया में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस बरामद किया है। जबकि वारदात में शामिल उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है।पनकी प्रभारी निरीक्षक अंजन सिंह ने बताया कि हत्यारा कोई और नहीं उसका दोस्त सुधीर शर्मा था। सुधीर और मृतक आजम के बीच अच्छी दोस्ती थी। घटना के कुछ दिन पहले दोनों ने शराब पी और किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया। इसके बाद सुधीर उससे रंजिश रखने लगा और अपने दूसरे साथी दीपक चंदेल के साथ हत्या की साजिश रच डाली।

योजना के तहत सुधीर ने आजम को शराब पीने के लिए बुलाया। जब दोनों शराब शराब पी रहे थे तो फिर उसी बात को लेकर कहासुनी हो गई तो दोनों ने मिलकर आजम के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर आरोपित सुधीर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा एवं कारतूस बरामद किया। वहीं, पुलिस फरार आरोपित दीपक चंदेल की तलाश में हैं।

Related Articles

Back to top button