CG:आग लगने से मां और बेटे की जलकर मौत हो गई. 

सूरजपुर. जिले के एसईसीएल जरही के श्रमिक काॅलोनी के एक कर्मचारी के मकान में आग लगने से मां और बेटे की जलकर मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसका अंबिकापुर निजी अस्पताल में इलाज जारी है. आग लगने का कारण अज्ञात है. भटगांव पुलिस घटना की जांच में जुटी है. पुलिस शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जता रही.

एसईसीएल खदान में कार्यरत माइनिंग सरदार संजीव कुमार रात्रि पाली के लिए ड्यूटी गया हुआ था. उनके मकान के बाहर ताला लगा हुआ था. वही घर के अंदर उसकी पत्नी बसंती और दो बच्चे जिनकी उम्र 5 साल और सात साल के है, ये तीनों घर पर थे. रात को पड़ोसियों ने देखा कि घर से धुआं निकल रहा, जिसके बाद पड़ोसियों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और बेडरूम में बुरी तरह लगी आग को बुझाया.

पड़ोसियों ने गंभीर हालत में तीनों को अंबिकापुर अस्पताल भेजा, जहां बुरी तरह से झुलसी पत्नी बसंती और एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर है. भटगांव पुलिस और फोरेंसिक की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में घरेलू विवाद चल रहा था. ऐसे में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही मामले की पुष्टि होगी.

Related Articles

Back to top button