श्योपुर में बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ मकान: छत में गिरी थी बिजली, घर में रखा भूसा जला, पढ़ें…पूरी खबर

[ad_1]

श्योपुर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शुक्रवार शाम 4 बजे झमाझम बारिश के दौरान एक मकान पर अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के बगल में रखा मवेशियों का भूसा भी जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही जिस समय बिजली गिरी उस समय वहां कोई नहीं था, इससे बड़ी अनहोनी घटना होते-होते टल गई।

मामला विजयपुर थाना इलाके के वार्ड 15 सुनवाई रोड इलाके का है। बताया गया है कि, शुक्रवार को बारिश के दौरान सुनवाई रोड स्थित मुंशीलाल शाक्य के मकान की दीवार पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उनके मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। काफी देर तक वहां धुएं का अंबार लगा रहा। मकान के पास रखा मवेशियों का भूसा भी जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय मकान पर बिजली गिरी, उस दौरान मकान के भीतर कोई नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button