बैंक के कर्ज ने ली किसान की जान!: मोहखेड़ के राजेगांव में सल्फास खाकर किसान ने किया सुसाइड, 2 दिन पहले बैंक की टीम पहुंची थी घर, बेटे ने लगाया आरोप

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Farmer Committed Suicide By Consuming Sulphas In Rajegaon, Mohkhed, 2 Days Ago The Bank Team Reached Home, Son Alleged
छिंदवाड़ा42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बारिश से चौपट हो चुकी फसल के कारण पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक किसान को बैंक का ऋण चुकाने के लिए इस कदर प्रताड़ित किया गया कि उसने सल्फास खाकर सुसाईड कर लिया, वाक्या बुधवार दोपहर का है। मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम राजेगांव में रहने वाले किसान रामदत्त पिता गणेश दत्त चौधरी 55 साल ने आज अपने घर में रखी सल्फास की गोली खा ली।
जिसके बाद उनके परिजनों ने डायल 100 को इसकी सूचना जिसके बाद टीआई गोपाल घासले भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।
बेटा बोला- SBI क्रेडिट कार्ड का 2.50 लाख रूपए था कर्ज
रामदत्त के बेटे ने दुर्गेश के मुताबिक उसके पिता पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का 2.50 रूपए क ा कर्ज था। 27 अक्टूबर को बैंक की टीम उनके घर आई थी जिन्होंने कर्ज जमा करने के लिए दबाव बनाया था, ऐसे में उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई थी जिससे वे डिप्रेशन में थे।
फसल हो गई थी चौपट, कहां से चुकाते कर्ज
दुर्गेश चौधरी के मुताबिक बारिश में उनकी मक्का और सोयाबीन की फसल चौपट हो गई थी, ऐसे में कर्ज चुकाने के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे, वह कहां से कर्ज चुकाते जिसको लेकर उसके पिता काफी परेशान थे। वहीं पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
Source link