Chhattisgarh
भुवन लाल धनकर का निधन, रामकुमार धनकर को पितृ-शोक

अहिवारा, 13 जून 2025/ग्राम रिंगनी निवासी श्री रामकुमार धनकर (प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति नंदौरी) के पूज्य पिताजी, वरिष्ठ समाजसेवक श्री भुवन लाल धनकर जी का स्वर्गवास आज सुबह हो गया है। जिनका अंत्येष्टि का कार्यक्रम गृहग्राम रिंगनी मुक्तिधाम में प्रातः 10 बजे होगा। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें तथा परिजनों को धैर्य और साहस प्रदान करें।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को मोक्ष प्रदान करें।
Follow Us