रतलाम में ड्राई डे पर बिक रही थी शराब: ड्राई डे पर अवैध शराब बेचने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, हाट की चौकी पुलिस की कार्रवाई

[ad_1]
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम में 2 अक्टूबर ड्राई डे के दिन भी शराब बेच रहे बदमाशों को दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की हाट की चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से 50 देसी क्वार्टर अवैध शराब जप्त की है। पुलिस ने आरोपी अब्दुल हमिद उर्फ कुकू के कब्जे से 20 क्वार्टर और मोहम्मद रियाज उर्फ काला के कब्जे से 30 क्वार्टर पुलिस ने जप्त किए हैं। दोनों आरोपी 2 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित होने के बावजूद अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहे थे।
गांधी जयंती के मौके पर ड्राई डे घोषित कर शराब दुकानों को बंद रखा गया था । लेकिन दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के दोनों आरोपी अलग-अलग ठिकानों पर शराब का विक्रय कर रहे थे। शिकायत मिलने पर हाट की चौकी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री के ठिकानों पर दबिश दी और दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर 50 देसी क्वार्टर अवैध मदिरा जप्त की है।
Source link