FIR में देरी पर उठ रहे सवाल: SP ने दिए जांच के आदेश, जवाब तलब; शराब पिलाकर छात्रा से रेप का मामला

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • SP Ordered An Inquiry, Summoned The Answer; Rape Case Of Girl Student After Drinking Alcohol

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की लापरवाही के दो मामलो ने यहां पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए है। बैतूल कोतवाली में एक रेप पीड़िता रेप की शिकायत कराने तीन दिन तक भटकती रही। वही बैतूल गंज थाने में एक परिवार चोरी की शिकायत दर्ज कराने आठ दिन तक चक्कर लगाता रहा। इन मामलो के सामने आने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी से जवाब तलब किया है।

पिछले 10 नवम्बर को एक कालेज छात्रा को घर छोड़ने के बहाने शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आने के बाद अब इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा है की पहले दिन 11 नवंबर को आई पीड़िता ने दुष्कर्म की बात नही बताई थी। इस मामले में घटना के चार दिन बाद रात में हुई एफआईआर पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है। पीड़िता ने भी एफआईआर दर्ज न करने की शिकायत की थी।

यह है मामला नंबर 1

Bsc की छात्रा पिछले 10 नवंबर को पैदल अपने घर जा रही थी। रास्ते में मिले आरोपी ने उसे अपनी बाइक से घर छोड़ने का आश्वासन दिया।जिस पर वह बाइक पर बैठ गई।लेकिन आरोपी उसे सुनसान जगह ले गया। जहां उसका एक साथी मिल गया। वह हाथ में शराब लेकर आ गया।जहां दोनो ने छात्रा को शराब पिलाई और बैतूल में एक रूम में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद छात्रा को उसकी मौसी के घर छोड़ दिया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने वे 11 नवंबर को कोतवाली बैतूल पहुंचे लेकिन वहां एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस बीच उसे आरोपी पक्ष से धमकी मिलती रही। वह थाना कोतवाली के चक्कर लगाती रही। यहां फरियाद न सुने जाने के बाद पीड़िता ने महिला थाने का रुख किया। यहां से मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद 13 नवंबर की रात पीड़िता को ढूंढकर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।

मामला नंबर 2

एफआईआर न करने का यह दूसरा मामला बैतूल गंज थाने का है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार ने कार्रवाई न होने पर भाजपा नेताओं की शरण ली है। चार महीने पहले हुई चोरी के मामले में पीड़ित परिवार आठ दिन तक थाने के चक्कर लगाता रहा।लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अनुनय विनय के बाद मामला तो दर्ज हुआ लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नही की जा सकी है।पीड़ित परिवार के रोहित पिता मंसाराम साहू का कहना है कि इस चोरी की घटना ने मेरे परिवार को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। चोरी की घटना का खुलासा नहीं होने से परेशान होकर आखिरकार उन्होंने पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल से मदद की गुहार लगाई है। रोहित साहू ने परिवार के साथ पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के कार्यालय में पहुंचकर चोरी की घटना के संबंध में विस्तार से चर्चा की। खंडेलवाल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही एसपी से इस संबंध में बात करेंगे।

पुलिस ने चोरी की घटना के 8 दिन बाद दर्ज की थी एफआईआर

पीड़ित रोहित साहू ने आरोप लगाया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस द्वारा लगभग 8 दिनों बाद एफ आई आर दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2022 की मध्य रात्रि में सूना घर देखकर मेरे मकान को चोरों ने निशाना बनाया था। घर से नगदी एवं जेवरात मिलाकर लगभग ढाई से तीन लाख रुपये की चोरी हुई थी। इस चोरी की एफ.आई.आर. करवाने मैं निरंतर रूप से लगभग 6-7 दिनों तक गंज थाना जाते रहा, लेकिन गंज थाना प्रभारी ने मुझे हमेशा एक जैसा जवाब दिया कि अभी हम चोरों को पकड़ लेते है इसके बाद एफ.आई.आर. दर्ज करवा देंगे। अंततः मैंने 8-9 दिनों बाद थाना प्रभारी गंज अनुराग प्रकाश से लम्बी चर्चा कर आखिरी बार निवेदन किया। इसके बाद 4 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज करवाने दिनांक से आज दिनांक तक लगभग 4 माह होते आ रहा है। चोरों का कोई अता-पता नहीं चल सका है। मां कर्मा साहू समाज नगर समिति के शिवदयाल साहू ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि चोरियों की घटना पर तत्काल अंकुश लगाया जाए। साथ ही उन्होंने मंशाराम साहू के घर हुई चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।

एसपी ने किया जवाब तलब

एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया की रेप के मामले में पीड़िता महिला थाने गई थी। वहां उसे आवेदन की रिसिट दे दी गई थी। जब मामला संज्ञान में आया।कोतवाली थाने को निर्देश दिए गए। लड़की को ढूंढकर 13 तारीख को एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस मामले में जवाब तलब किया गया है। इधर टीआई ने बताया की मामले का एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।पीड़िता ने पहले दिन रेप की बात नही बताई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button