गोपाष्टमी पर महालक्ष्मी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव: भंडारे में 1 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर ग्रहण की प्रसादी

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
गोपाष्टमी के अवसर पर ऊन स्थित महालक्ष्मी मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। मंगलवार को महालक्ष्मी मंदिर से सुबह कलश यात्रा निकली। इसके साथ ही 21 कुंडीय यज्ञ की भी पूर्णाहुति के बाद कन्या भोजन और गो-पूजन के बाद अन्नकूट भंडारा शुरू हुआ। इस मौके पर माता महालक्ष्मी को 56 भोग लगाएं गए।
अन्नकूट महोत्सव के दौरान लगातार 8 घंटों तक भोजन व्यवस्था चलती रही। जिसमें करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यवस्था की गई थी। इस अन्नकूट महोत्सव में ऊन सहित आसपास के गांवों के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने श्रम दान दिया।

भारी भीड़ के चलते करीब 1 किलोमीटर पर चार पहिया वाहन व आधा किलोमीटर पर दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई। खरगोन सहित सम्पूर्ण जिले से श्रद्धालु माता मंदिर पहुचे। महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर के आसपास मेले सा माहौल रहा।

Source link