वफादार पेट् ;: घर में घुसा कोबरा, गेट पर पालतू डॉग नें रोका, भौंककर मकान मालिक जागा, सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Cobra Entered The House, Pet Dog Stopped At The Gate, The Landlord Woke Up Barking, Snake Expert Caught

जबलपुर23 मिनट पहले

डॉग को यू ही सबसे वफादार जानवर नही कहा जाता हैं। जरूरत पड़े तो यह अपने मालिक के लिए जान पर भी खेल जाता हैं। कुछ इस तरह का मामला सामने आया है जबलपुर के भेड़ाघाट में, जहां पर की रात के अंधेरे में घर के भीतर घुस रहे जहरीले कोबरे को रोका पालतू डॉग ने। कोबरा नाग को देखकर डॉग जोर-जोर से उसके सामने खड़े होकर भौंकने लगा तभी मालिक की नींद खुल गई और उन्होंने जब दरवाजा खोलकर देखा तो घर के सामने जहरीला कोबरा बैठा हुआ था, पास ही उनका पालतू डॉग था जो कि कोबरा नाग से लड़ने को तैयार था।

मंगलवार को जिलेटिन फैक्ट्री के प्रबंधक साहिल शर्मा अपने घर के अंदर थे तभी अचानक पोर्च पर बैठे हुए उनका डॉग जोर -जोर से भौंकने लगा। साहिल शर्मा ने दरवाजा खोला तो देखा कि एक पाँच फीट लंबा कोबरा साँप बैठा हुआ है, और उसके सामने पालतू डॉग जोर जोर से भौंक रहा था। उन्होंने तुरंत सुरक्षा गार्ड को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गार्ड ने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे शास्त्री को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद गजेंद्र दुबे जब मौके पर पहुंचे तो फन फैलाकर कोबरा वहीं पर बैठा हुआ था। जिसे पकड़ने में गजेंद्र दुबे को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि डॉग की लगातार भौंकने के कारण कोबरा गुस्से में आ गया था और आक्रामक रुख अपनाया हुआ था। उन्होंने बताया कि कोबरा में न्यूरोटॉक्सिंन जहर होता है। कोबरा नाग के काटने पर अगर 3 घंटे मे ईलाज नहीं मिला तो मौत हो सकती है। फिलहाल सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने कोबरा को पकड़ कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button