Chhattisgarh
विधायक व्यास कश्यप ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

जांजगीर, 01 जनवरी । जांजगीर चांपा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व्यास कश्यप ने नववर्ष 2025 के आगमन पर जिलेवासियों और प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह नया साल सभी के जीवन में सुख,समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।
विधायक कश्यप ने कहा कि नए साल के प्रति लोगों में सकारात्मक आशाएं और नई उम्मीदें हैं। विधायक व्यास कश्यप ने अपने संदेश में विश्वास जताया है कि जो कार्य पिछले वर्ष पूरे नहीं हो सके उन्हें इस साल अवश्य पूरा किया जाएगा।
विधायक व्यास कश्यप ने जनमानस से अपील की है कि वे नए साल में अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लें और समाज व प्रदेश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें।
Follow Us