Chhattisgarh

बड़ी खबर : रायगढ़ फायर ब्रांड युवा नेता विभाष ने कांग्रेस उम्मीदवारी के लिए ठोका दावा

रायगढ़, 19 अगस्त। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के फायर ब्रांड युवा नेता विभाष सिंह ने कांग्रेस की उम्मीदवारी के लिए दावा ठोका है। श्री सिंह ने इस सम्बन्ध में ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार को सौंपा आवेदन है। ज्ञात हो की श्री सिंह इससे पूर्व भी एक बार चुनाव लड़ चुके हैं।

युवा नेता विभाष सिंह की गिनती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबियों में होती है उनकी दावेदारी से भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट झलकने लगी है। विभाष को काफिला और आंदोलनकारी नेता के रूप में पुरे रायगढ़ जिले में जाना जाता है। रायगढ़ की जनताओं के मध्य एक विशेष पहचान और मजबूत पकड़ रखते है। पूर्व में नगर निगम चुनाव में किन्नर को महापौर बनाने में बड़ी भूमिका निभा चुके है।

Related Articles

Back to top button