CG NEWS: फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से मिली सरकारी नौकरी: 3 व्याख्याताओं सहित 5 शिक्षकों पर गिरेगी गाज, डीईओ ने जारी किए निर्देश

रायपुर: महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेड़कर के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच तेज हो गई है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले में पांच शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह के मामले की जांच चल रही है।

CG NEWS: इन पांच शिक्षकों को अपनी दिव्यांगता की पुष्टि के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होना होगा। मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी ने इन सभी शिक्षकों को 27 अगस्त को रायपुर के मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।
CG NEWS: जिन शिक्षकों की जांच हो रही है, उनके नाम हैं:
1. टेक सिंह राठौर, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघमार, लोरमी
2. नरहरि सिंह, सहायक विज्ञान शिक्षक, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखरार, लोरमी
3. रविन्द्र कुमार गुप्ता, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला, लोरमी
4. मनीष राजपूत, शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल लाखासार, लोरमी
इन सभी शिक्षकों को 27 अगस्त को सुबह 8 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल, रायपुर में मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने को कहा गया है।