11 केवी लाईन में झुलसा मजदूर, करंट से मौत: अमरवाड़ा के पौनार में मकान निर्माण क रने के दौरान युवक की मौत, ग्रामीणों ने एमपीईबी पर लगाया लापरवाही का आरोप

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम पौनार में मकान निर्माण का कार्य कर रहे गरीब मजदूर की 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई, घटना इस प्रकार बताई जाती है कि रविवार की सुबह रोजाना की तरह गरीब मजदूर अशोक उईके मकान निर्माण का कार्य कर रहा था । इसी दौरान समीप में रोड से कुछ ऊंचाई पर बिजली की 11 केवी विद्युत लाइन के हाईटेंशन तार गए हुए हैं । जिनकी चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अमरवाड़ा हॉस्पिटल लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की हाईटेंशन तार में पेड़ गिर गया था जिसकी वजह से बिजली के तार काफी दिनों से नीचे की ओर झूल रहे हैं ।

कई बार बिजली के तारों को व्यवस्थित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने लापरवाही करने वाले विद्युत ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है । वहीं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई । ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारे गांव के बिजली की हाईटेंशन तार ऊपर नहीं हुए और परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button