Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में छाए रहेंगे बादल, बारिश के आसार

रायपुर ,19,मई। द्रोणिका के प्रभाव से गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मौसम के मिजाज में भी मृगतृष्णा की स्थिति बनी रही।

बिलासपुर, जशपुर, राजनांदगांव सहित प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में जहां हल्की वर्षा हुई, वहीं राजधानी में तेज धूप के साथ बीच-बीच में बादलों की लुकाछिपी भी चलती रही। रायपुर से लगे कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई तो उसके आसपास तेज धूप भी नजर आया।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं।

गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान एडब्ल्यूएस रायगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म हवाओं के कारण उमस में बढ़ोतरी रही। उत्तरी छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बस्तर क्षेत्र में विशेष बदलाव नहीं होगा।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने, गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने और अंधड़ चलने की संभावना है।

22 मई से प्रदेश में मौसम का मिजाज और बदलेगा और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस वर्ष मानसून भी सामान्य तिथि के चार दिन विलंब से आने की संभावना है।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर में 13 जून, रायपुर में 16 जून और अंबिकापुर सहित प्रदेशभर में 21 जून को मानसून सक्रिय होने की संभावना है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान डिग्री सेल्सियस में रायपुर 41.6-27.8, बिलासपुर 41.8-27.9, जगदलपुर 37.4-25.9, अंबिकापुर 41.5-25.1 और पेंड्रा रोड 39.1-25.5 रहा।

Related Articles

Back to top button